KKR vs SRH Flashback: हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा भारी, इस विदेशी खिलाड़ी का जमकर चला था बल्ला
KKR vs SRH Flashback: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स का एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में कोलकाता का सामना सनराइजर्स से होगा। दोनों टीमें अपने अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर यहां पहुंची है और इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
कोलकाता के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI)
पिछले सीजन में हैदराबाद को मिली थी पहली जीत
अब बात करते हैं पिछले सीजन की। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद को पहली जीत मिली थी। हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेट से मात दी थी। वहीं, लीग के दूसरे मैच में कोलकाता ने हार का बदला ले लिया था। कोलकाता ने पंजाब को 54 रन से हराया था। दोनों ही टीम नॉकआउट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। कोलकाता की टीम 12 अंक के साथ सातवें नंबर पर रही थी, जबकि पंजाब की टीम 14 अंक के साथ छठे नंबर पर रही थी।
आंद्र रसेल का चला था बल्ला
कोलकाता के आक्रामक बल्लेबाज करने वाले आंद्र रसेल का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जमकर बल्ला चलता है। पिछले सीजन में आंद्रे रसेल ने हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में 196 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 49 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मुकाबले में नीतिश राणा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसी तरह हैदराबाद के खिलाफ लीग के दूसरे मुकाबले में भी आंद्रे रसेल 49 की फेर में फंस गए थे। रसेल ने 175 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रन की नाबाद पारी खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited