KKR vs SRH Flashback: हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा भारी, इस विदेशी खिलाड़ी का जमकर चला था बल्ला

KKR vs SRH Flashback: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स का एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में कोलकाता का सामना सनराइजर्स से होगा। दोनों टीमें अपने अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर यहां पहुंची है और इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

कोलकाता के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI)

KKR vs SRH Flashback: आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले मौजूदा सीजन में खेले गए मुकाबले की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा भारी दिख रहा है। कोलकाता कुछ तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज कर यहां पहुंची है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दो हार के बाद तीसरे मुकाबले में जीत मिली है। दोनों टीमें अपने जीत के लिए को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

संबंधित खबरें

पिछले सीजन में हैदराबाद को मिली थी पहली जीत

संबंधित खबरें

अब बात करते हैं पिछले सीजन की। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद को पहली जीत मिली थी। हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेट से मात दी थी। वहीं, लीग के दूसरे मैच में कोलकाता ने हार का बदला ले लिया था। कोलकाता ने पंजाब को 54 रन से हराया था। दोनों ही टीम नॉकआउट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। कोलकाता की टीम 12 अंक के साथ सातवें नंबर पर रही थी, जबकि पंजाब की टीम 14 अंक के साथ छठे नंबर पर रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed