KKR vs SRH IPL 2024 Final, Chennai Weather Forecast Live Updates: हैदराबाद-कोलकाता के बीच मैच शुरू, बारिश के कोई आसार नहीं
KKR vs SRH IPL Final 2024 Chennai LIVE Weather Updates in Hindi (SRH vs KKR Ke Match Me Mausam Kaisa Rahega)
SRH Vs KKR Live Cricket Score: IPL Final 2024
यहां हम आपको चेन्नई के मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी देते रहेंगे और साथ ही बताएंगे आईपीएल 2024 फाइनल के नियमों से जुड़े हर सवाल का जवाब और मैच की हर छोटी-बड़ी अपडेट।
IPL 2024 Final, SRH vs KKR Dream11 Prediction
IPL Final Pitch Report: यहां क्लिक करके देखें आज की पिच रिपोर्ट
IPL Final, Chennai LIVE Weather Updates: मैदान पर बारिश के कोई आसार नहीं
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मैदान पर बारिश के कोई आसार नहीं है।KKR vs SRH IPL Final, Chennai LIVE Weather Updates: मैदान के ऊपर बादलों का डेरा
इस समय चेन्नई में जबरदस्त उमस है और मैदान के ऊपर काले बादलों का डेरा साफ देखा जा सकता है। हालांकि अब भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई ताजा चेतावनी जारी नहीं की है।IPL Final, Chennai LIVE Weather Updates: देर शाम हो सकती है बारिश
IPL Final, Chennai LIVE Weather Updates: स्टेडियम के ऊपर बादल
A few dark clouds from the Bay of Bengal is parking over the MA Chidambaram stadium. Let's see what it does. pic.twitter.com/kUyqlKGcZx
— Venkata Krishna B (@venkatatweets) May 26, 2024
KKR vs SRH IPL 2024 Final, Chennai Weather LIVE Updates: चेन्नई में निकली धूप
आईपीएल फाइनल से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल चेन्नई में धूप निकली हुई है और बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।KKR vs SRH IPL 2024 Final, Chennai Weather LIVE Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर।KKR vs SRH IPL 2024 Final, Chennai Weather LIVE Updates: चेन्नई का तापमान आज
आज चेन्नई के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।KKR vs SRH IPL 2024 Final, Chennai Weather LIVE Updates: बारिश से मैच रद्द हुआ तो?
कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज खेला जाने वाला आईपीएल 2024 फाइनल अगर आज बारिश की वजह से रद्द होता है तो उसके लिए एक रिजर्व-डे तय किया गया है।KKR vs SRH IPL 2024 Final, Chennai Weather LIVE Updates: आज कैसा है चेन्नई का मौसम?
चेन्नई के मौसम को लेकर लगातार अटकलें लगी हुई हैं जिसने लगातार क्रिकेट फैंस की धड़कनें बढ़ाई हुई हैं। क्या आज चेन्नई में बारिश हो सकती है? मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक बारिश का अनुमान तो है, फिलहाल सिर्फ 10 प्रतिशत।KKR vs SRH IPL 2024 Final, Chennai Weather LIVE Updates: कोलकाता-हैदराबाद की टक्कर
आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आज आमने-सामने होंगी। कोलकाता अपना तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी, जबकि हैदराबाद अपना दूसरा खिताब जीतना चाहेगी।KKR vs SRH IPL 2024 Final, Chennai Weather LIVE Updates: आज आईपीएल का फाइनल
आज आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited