LIVE

KKR vs SRH Highlights: तीसरी बार IPL के खिताब पर KKR का कब्जा, टूट गया हैदराबाद का सपना

KKR vs SRH Highlights: तीसरी बार IPL के खिताब पर KKR का कब्जा, टूट गया हैदराबाद का सपना

KKR vs SRH LIVE Score, IPL 2024 Final Live Cricket Score, केकेआर बनाम एसआरएच आज के आईपीएल 2024 फाइनल मैच का लाइव स्कोर, SRH बनाम KKR Online Streaming Today Match, Scorecard in Hindi

KKR vs SRH LIVE Score, IPL 2024 Final Live Cricket Score, SRH बनाम KKR, आज के आईपीएल फाइनल मैच का लाइव स्कोर: वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने आईपीएल 2024 के खिताब अपने नाम किया। केकेआर की यह आईपीएल में तीसरी खिताब है। इससे पहले टीम ने 2012 और 2014 में चैम्पियन बनी थी।

चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रह पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता नाइटराइडर्स को 114 रन का आसान लक्ष्य दिया।

जवाब में खेलने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 57 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुनील नरेन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 2 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। सहमानुल्लाह गुरबाज 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने अर्धश्तकीय पारी खेलकी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 24 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 56 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 3 गेंदों पर एक चौके की मदद से 6 रन की नाबाद पारी खेली।

Watch: IPL 2024 Closing Ceremony Live Streaming Online Here

जवाब में खेलने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं।

पहली पारी में सनराइजर्स हैदराबाद

- अभिषेक शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने पांच गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। उनको मिचेल स्टार्क ने आउट किया।
- ट्रेविस हेड का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। वे एक भी फिर गोल्डन डक हो गए। उनको वैभव अरोड़ा ने गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया।
- राहुल त्रिपाठी भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे मिचेल स्टार्क की गेंद को नहीं पढ़ पाए। वे 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए।
- बर्थ डे बॉय नीतीश रेड्डी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 10 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनको हर्षित राणा ने आउट किया।
- एडेन मार्करम का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। उन्होंने 23 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 20 रन से बनाए। उनको आंद्रे रसेल ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया।
- शाहबाज अहमद अपनी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया और एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनको वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया।
- अब्दुल समद एक बार फिर फेल रहे। उन्होंने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए। उनको आंद्रे रसेल ने गुरबाज के हाथों कैच आउट किया।
- हेनरिक क्लासेन भी लड़खड़ाई टीम के लिए अच्छी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 165 रन बनाकर आउट हो गए। हर्षित राणा ने उनको बोल्ड किया।
- जयदेव उनादकट एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 11 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
- पैट कमिंस भी अपनी टीम का साथ देने में नाकाम रहे। उन्होंने 19 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। उनको आंद्रे रसेल ने अपना शिकार बनाया। हालांकि, उन्होंने सबसे बड़ी पारी खेली।
- स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नाबाद रहे। उन्होंने एक गेंदों का सामना किया। हालांकि, वे अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

जवाब में खेलने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स

- सुनील नरेन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 2 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनको पैट कमिंस ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया।

IPL 2024 Final, SRH vs KKR Today Match Pitch-Weather Report: Watch Here

आईपीएल 2024 के लीग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। कोलकाता की टीम को 14 मैचों में से 9 मुकाबले में जीत और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। दो मुकाबले बारिश के कारण नहीं हो सके थे। टीम 20 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 14 मैचों में से 8 मुकाबले में जीत और 5 मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। टीम के एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था। टीम 17 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी।

SRH vs KKR Dream11 Today Match | SRH vs KKR Live Streaming | SRH vs KKR Playing11 Today Match

ओवरऑल KKR का पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं। इसमें कोलकाता का पलड़ा भारी है। टीम को 18 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि हैदराबाद को सिर्फ 9 मुकाबले में जीत मिली है। हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 208 रन और लोएस्ट स्कोर 101 रन है, जबकि कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 228 रन और 115 रन है।

SRH vs KKR Pitch Report in Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

कोलकाता नाइट राइडर्स सबस्टिट्यूट प्लेयर

अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन।

सनराइजर्स हैदराबाद सबस्टिट्यूट प्लेयर

उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर।

कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन।

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कॉड

पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।

Feb 24, 2025 | 01:02 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: केकेआर की टीम बनी चैम्पियन

Feb 24, 2025 | 12:49 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: कोलकाता ने जीता खिताब

कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने आईपीएल 2024 के खिताब अपने नाम किया। केकेआर की यह आईपीएल में तीसरी खिताबी है। इससे पहले टीम ने 2012 और 2014 में चैम्पियन बनी थी।
Feb 24, 2025 | 12:45 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: कोलकाता का पावरप्ले खत्म

हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता का पावरप्ले खत्म हो चुका है। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं।
Feb 24, 2025 | 01:03 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: केकेआर का स्कोर 50 के पार

हैदराबाद के खिलाफ केकेआर ने 50 रन का स्कोर छू लिया है। टीम ने 4.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं।
Feb 24, 2025 | 01:02 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: बड़ी पारी नहीं खेल पर नरेन

हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता को बड़ा झटका लगा। सुनील नरेन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 2 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनको पैट कमिंस ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया।
Feb 24, 2025 | 12:51 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: कोलकाता को आसान लक्ष्य

चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेल जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रह पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता नाइटराइडर्स को 114 रन का आसान लक्ष्य दिया।
Feb 24, 2025 | 12:49 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 100 के पार

केकेआर के खिलाफ हैदराबाद ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया है। टीम ने 16.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं।
Feb 24, 2025 | 12:55 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: 15 ओवर का खेल खत्म

केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का 15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। टीम ने 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए।
Feb 24, 2025 | 12:53 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: क्लासेन का नहीं दिखा क्लास

केकेआर के खिलाफ हेनरिक क्लासेन का क्लास नहीं दिखा। वे लड़खड़ाई टीम के लिए अच्छी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 165 रन बनाकर आउट हो गए। हर्षित राणा ने उनको बोल्ड किया।
Feb 24, 2025 | 01:00 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: समद फिर रहे फ्लॉप

अब्दुल समद एक बार फिर फेल रहे। उन्होंने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए। उनको आंद्रे रसेल ने गुरबाज के हाथों कैच आउट किया।
Feb 24, 2025 | 12:48 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: शाहबाज भी वापस लौटे

शाहबाज अहमद अपनी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया और एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनको वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया।
Feb 24, 2025 | 12:51 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन पहुंची

हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन पहुंच चुकी है। एडेन मार्करम का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। उन्होंने 23 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 20 रन से बनाए। उनको आंद्रे रसेल ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया।
Feb 24, 2025 | 01:01 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: हैदराबाद का आधा खेल हुआ खत्म

केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का आधा खेल खत्म हो चुका है। टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर हैं।
Feb 24, 2025 | 12:50 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: नीतीश नहीं खेल पाए बड़ी पारी

बर्थ डे बॉय नीतीश रेड्डी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 10 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए।
Feb 24, 2025 | 01:00 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: त्रिपाठी भी नहीं दिखा पाए कमाल

राहुल त्रिपाठी भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे मिचेल स्टार्क की गेंद को नहीं पढ़ पाए। वे 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए।
Feb 24, 2025 | 01:00 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: हैदराबाद का पावरप्ले खत्म

केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का पावरप्ले खत्म हो चुका है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं।
Feb 24, 2025 | 12:52 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: मैच शुरू, मैदान पर आए खिलाड़ी

SRH बनाम KKR Live Score: चेन्नई में आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला शुरू हो चुका है। हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड क्रीज पर आ चुके हैं।
Feb 24, 2025 | 12:45 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: अभिषेक नहीं खेल पाए बड़ी पारी

SRH बनाम KKR Live Score: कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की खराब शुरुआत। अभिषेक शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने पांच गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। उनको मिचेल स्टार्क ने आउट किया।
Feb 24, 2025 | 12:52 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: हैदराबाद की टीम लड़खड़ाई

SRH बनाम KKR Live Score: केकेआर के खिलाफ हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गई है। ट्रेविस हेड का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। वे एक भी फिर गोल्डन डक हो गए। उनको वैभव अरोड़ा ने गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया।
Feb 24, 2025 | 12:51 PM IST

SRH बनाम KKR Live Score: केकेआर की धीमी शुरुआत

SRH बनाम KKR Live Score: पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं।
Feb 24, 2025 | 12:49 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: कोलकाता नाइट राइडर्स सबस्टिट्यूट प्लेयर

अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड
Feb 24, 2025 | 12:58 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: सनराइजर्स हैदराबाद सबस्टिट्यूट प्लेयर

उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर
Feb 24, 2025 | 01:01 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन।
Feb 24, 2025 | 01:02 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
Feb 24, 2025 | 12:50 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: हैदराबाद ने जीता टॉस

चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेल जा रहे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी।
Feb 24, 2025 | 12:53 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: KKR और SRH का ऐसा रहा था प्रदर्शन

Feb 24, 2025 | 12:59 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: खिताबी मुकाबले के लिए तैयार चेन्नई

Feb 24, 2025 | 12:57 PM IST

KKR vs SRH LIVE Score: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कॉड

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कॉड: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।
Feb 24, 2025 | 12:46 PM IST

KKR vs SRH LIVE Score: कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कॉड

कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन।
Feb 24, 2025 | 12:58 PM IST

KKR vs SRH LIVE Score: कहां खेला जाएगा मुकाबला

कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
Feb 24, 2025 | 12:56 PM IST

IPL 2024 FINAL: शेन वॉटसन ने की भविष्यवाणी

आज चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने कहा है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को थोड़ा फायदा है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स खिताब जीतने के लिए पसंदीदा हैं। शेन वॉटसन KKR vs SRH Final भविष्यवाणी
Feb 24, 2025 | 12:54 PM IST

KKR vs SRH Pitch Report: चेन्नई में कोलकाता-हैदराबाद में किसने जीते कितने मुकाबले

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास में 14 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में केकेआर को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है। उन्होंने यहां पर तीन बार मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी, जबकि एक बार सनराइजर्स हैदरबाद को शिकस्त दी है। वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बात करें तो उन्होंने इस मैदान पर अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, इन मैचों में हैदराबाद की टीम को सिर्फ दो मैचों में ही जीत हासिल हुई है। एक बार उन्होंने 2021 में पंजाब किंग्स को इस मैदान पर 9 विकेट से शिकस्त दी थी। जबकि दूसरी जीत उनको एक दिन पहले ही आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जिसमें हैदराबाद 36 रन से विजयी रही और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
Feb 24, 2025 | 12:55 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: ऐसी टीम जीतती है आईपीएल खिताब

इस आईपीएल फाइनल में टी20 विश्व कप की भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं है। केकेआर के रिंकू सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं। इससे साबित होता है कि आईपीएल वे ही टीमें जीतती हैं जिनके खिलाड़ियों के पास कोई ‘आरेंज’ या ‘परपल’ कैप नहीं होती बल्कि गंभीर और कमिंस जैसे मार्गदर्शकों से उन्हें विजेताओं वाले तेवर मिलते हैं।
Feb 24, 2025 | 12:48 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: क्लिक नहीं कर पाया है हैदराबाद का टॉप ऑर्डर

सनराइजर्स के स्पिनरों अभिषेक और शाहबाज अहमद ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और हेनरिच क्लासेन के अलावा अभिषेक,राहुल त्रिपाठी और रेड्डी को रन बनाने होंगे। केकेआर के युवा तेज गेंदबाज हर्षित और वैभव अरोड़ा को हेड के बल्ले को खामोश रखना होगा जो अभी तक 567 रन बना चुके हैं।
Feb 24, 2025 | 12:47 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: दोनों टीमों के बीच होगा बराबरी की टक्कर

टीमों की तुलना करें तो केकेआर के पास सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, श्रेयस और वेंकटेश अय्यर जैसे मैच विनर के साथ नीतिश और हर्षित राणा और वरूण चक्रवर्ती जैसा स्पिनर हैं। दूसरी तरफ सनराइजर्स के लिये घरेलू क्रिकेटर अभिषेक शर्मा और नीतिश रेड्डी के अलावा भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रॉयल्स को कठिन पिच पर 36 रन से हराने के बाद सनराइजर्स का मनोबल बढ़ा है लेकिन चेपॉक का विकेट वरुण (20 विकेट) और नारायण (16 विकेट) के अनुकूल होगा जो इस सत्र में शानदार फॉर्म में हैं।
Feb 24, 2025 | 12:58 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: टीम मीटिंग में वक्त बर्बाद नहीं करते हैं कमिंस

उन्होंने कहा,'वह टीम बैठकों में समय बर्बाद नहीं करता । हमारी टीम बैठक आज 35 सेकंड की थी लेकिन उसके पास सारी सूचनायें थी।' दोनों टीमों की टक्कर पहले क्वालीफायर में हुई थी जिसमें केकेआर ने सनराजइर्स को उम्दा गेंदबाजी के दम पर हराया था। केकेआर ने पिछली बार चेन्नई में 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल खेला था जिसमें बतौर कप्तान गंभीर ने खिताबी जीत दर्ज की थी। गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने फिर 2014 में खिताब जीता और अब वह बतौर मेंटोर भी इसी टीम को खिताब दिलाने की दहलीज पर हैं । वह भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के सबसे प्रबल दावेदार भी है और आईपीएल खिताब से उनका दावा और पुख्ता होगा।
Feb 24, 2025 | 12:57 PM IST

KKR vs SRH IPL 2024 Final Match: कमिंस के पास है अपनी कप्तानी में चार चांद लगाने का मौका

एक दशक पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कमिंस छह महीने के भीतर वनडे विश्व कप, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एशेज जीतने वाले कप्तान बनेंगे। अब अगर वह सनराइजर्स को आईपीएल खिताब भी दिला देते हैं तो यह सोने पे सुहागा होगा। सनराइजर्स के सहायक कोच सिमोन हेलमोट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में टीम की जीत के बाद कहा था,'वह काफी व्यवहारिक , विनम्र और प्रभावी कप्तान है । उसके पास अलग अलग परिस्थितियों में प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ सारी जानकारियां और आंकड़े रहते हैं।'
Feb 24, 2025 | 12:56 PM IST

IPL 2024 Final: आज कमिंस तोड़ सकते हैं 17 साल पुराना रिकॉर्ड

एक सीजन में बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बात करें तो यह रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के नाम हैं। उन्होंने साल 2008 में राजस्थान की ओर से खेलते हुए 19 विकेट चटकाए थे। कमिंस ने मौजूदा आईपीएल 2024 सीज़न में 17 विकेट ले चुके हैं और वह इस रिकॉर्ड से महज 3 विकेट दूर हैं। 3 विकेट लेते ही कमिंस शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ देगें और बतौर कप्तान आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
Feb 24, 2025 | 12:54 PM IST

IPL FINAL: आज सुनील ने बना सकते हैं रिकॉर्ड

आईपीएल के पिछले 17 सालों में जो नहीं हुआ वो आज हो जाएगा अगर कोलकाता-हैदराबाद आईपीएल 2024 फाइनल में केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरायन ने 18 रन और बना डाले। वो एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे जो आज तक कोई नहीं कर सका।
Feb 24, 2025 | 12:47 PM IST

KKR vs SRH LIVE Score: मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?

कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited