KKR vs SRH Pitch Report: कोलकाता-हैदराबाद के बीच IPL FINAL मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2024 Final, KKR vs SRH Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। खिताब की टक्कर में आमने-सामने हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें। आईपीएल 2024 फाइनल का आयोजन चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में होने जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) दो बार की आईपीएल चैंपियन है और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। अब यहां हम जानेंगे कि आज आईपीएल फाइनल की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और सभी रिकॉर्ड्स।
कोलकाता-हैदराबाद आईपीएल फाइनल पिच रिपोर्ट
- आज खेला जाएगा आईपीएल 2024 का फाइनल
- खिताब के लिए आमने-सामने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद
- फाइनल का आयोजन चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा
IPL 2024 FINAL, KKR vs SRH Pitch Report Today Match: आज आईपीएल 2024 का अंतिम मैच यानी फाइनल मुकाबला खेला जाना है। टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस फाइनल में जहां केकेआर अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं एसआरएच अपना दूसरा आईपीएल टाइटल हासिल करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर होगी। ये महामुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chepauk) में खेला जाना है। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है, अब बारी है अंतिम परीक्षा की जहां रोमांच का तड़का लगना तय है। यहां हम आपको पिच रिपोर्ट से लेकर मैदान के आंकड़ों तक सब कुछ बताने जा रहे हैं।
आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टकराएं, उससे पहले एक बार जान लेते हैं कि इनकी आमने-सामने की टक्कर में आईपीएल इतिहास के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज तक 27 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 बार जीत हासिल की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 9 बार केकेआर को मात दे पाई है। मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों की दो बार टक्कर हुई, पहली भिड़ंत ग्रुप स्टेज में हुई जहां कोलकाता की टीम ने 4 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दोनों टीमें सीधे प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर में टकराईं और वहां भी कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात दे दी। आज दोनों टीमें इस सीजन में तीसरी बार भिड़ने वाली हैं। आज कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सबकी नजरें सुनील नरायन (Sunil Narine), रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz), आंद्रे रसेल (Andre Russell), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और हर्षित राणा (Harshit Rana) पर टिकी होंगी। जबकि हैदराबाद की तरफ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), ट्रेविस हेड (Travis Head), शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी।
कोलकाता-हैदराबाद आईपीएल फाइनल की पिच रिपोर्ट (KKR vs SRH Pitch Report, IPL 2024 Final)
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में खेला जाएगा। चेन्नई की पिच हमेशा से स्पिनर्स के धमाल के लिए जानी जाती रही है लेकिन आईपीएल 2024 के ग्रुप स्टेज मैचों में ये नजारा कम ही दिखा और ज्यादातर दबदबा बल्लेबाजों का ही दिखाई दिया। लेकिन पिछले कुछ मैचों से ये मैदान अपने पुराने अंदाज में लौटता दिखा है, जहां गेंदबाजों ने मैच पलटना शुरू कर दिए हैं, खासतौर पर स्पिनर्स ने और कुछ मैचों में तेज गेंदबाजों ने भी। ऐसे में आज आईपीएल फाइनल में ये तो मान लीजिए कि पहली पारी में रनों की बारिश देखने को मिल सकती लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स अपना दम दिखाना शुरू कर देंगे और दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना इतना आसान नहीं होने वाला। वैसे एक हकीकत ये भी है कि अब तक मौजूदा सीजन में यहां खेले गए 8 मुकाबलों में 5 मैच उस टीम ने जीते हैं जिसने लक्ष्य का पीछा किया है। बस एक दिन पहले हुए दूसरे क्वालीफायर मैच में जिस तरह हैदराबाद ने राजस्थान को 176 रनों का लक्ष्य दिया और बाद में हैदराबाद के स्पिनर्स ने राजस्थान को सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 139 रन बनाने दिए उसको देखते हुए आज के फाइनल में टीमों की रणनीति थोड़ी पेचीदा हो सकती है।
इस मैदान पर कोलकाता और हैदराबाद के आंकड़े (KKR and SRH Stats At Chennai)
आईपीएल फाइनल और चेन्नई का एम ए चिदंबरम स्टेडियम, दोनों ही अपने पीछे स्वर्णिम इतिहास लिए बैठे हैं। आज जब कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें पहली बार आईपीएल फाइनल में आमने-सामने होंगी तो चेन्नई के मैदान पर भी नया इतिहास रचा जाएगा। ये एक न्यूट्रल वेन्यू है इसलिए इतिहास के पन्नों में जाकर ये भी जान लेते हैं कि क्या कभी इस मैदान पर इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है। जी हां, कोलकाता और हैदराबाद एक बार यहां आईपीएल मुकाबला खेल चुकी हैं। वो मुकाबला आज से तीन साल पहले 2021 में खेला गया था। उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के पूर्व कप्तान नीतीश राणा के 80 रन और राहुल त्रिपाठी की 53 रनों की पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। बताते चलें कि अब राहुल त्रिपाठी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। इसके बाद जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मनीष पांडे (61 रन) और जॉनी बेरिस्टो (55) की पारियों के दम पर काफी प्रयास किए लेकिन वे 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन तक ही पहुंच सके और मैच 10 रन से गंवा दिया। उस दिन भी दोनों ही टीमों के लिए तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स ने भी अहम भूमिका अदा की थी। अब आज जब तीन साल बाद उसी मैदान पर ये दोनों टीमें फाइनल खेलने उतरेंगी तो दोनों टीमों के कप्तान बदल चुके हैं और इतना तय है कि मुकाबला कांटे का होगा।
चेन्नई में कोलकाता-हैदराबाद में किसने जीते कितने मुकाबले (Kolkata and Hyderabad Chennai Win Stats)
आपको ये भी बता दें कि चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास में 14 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में केकेआर को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है। उन्होंने यहां पर तीन बार मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी, जबकि एक बार सनराइजर्स हैदरबाद को शिकस्त दी है। वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बात करें तो उन्होंने इस मैदान पर अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, इन मैचों में हैदराबाद की टीम को सिर्फ दो मैचों में ही जीत हासिल हुई है। एक बार उन्होंने 2021 में पंजाब किंग्स को इस मैदान पर 9 विकेट से शिकस्त दी थी। जबकि दूसरी जीत उनको एक दिन पहले ही आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जिसमें हैदराबाद 36 रन से विजयी रही और आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited