कोलकाता-हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
आज (3 April 2025) आईपीएल 2025 में एक हाई स्कोरिंग मैच खेले जाने की उम्मीद है क्योंकि आमने-सामने होंगी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें। मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक सीजन में 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 मैच जीता है। जबकि हैदराबाद ने भी तीन मैचों में सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है। यहां हम जानेंगे आज होने वाले कोलकाता-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान से जुड़े आंकड़े।

कोलकाता बनाम हैदराबाद पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2025 में आज 15वां मैच खेला जाएगा
- कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर
- मैच का आयोजन कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा
आईपीएल 2025 में आज दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें। दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता (Kolkata) में खेला जाना है। इस मैच से पहले हैदराबाद ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था लेकिन उसके बाद उसे दो लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले उसको लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त मिली और फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। उसे अपने पहले मैच में बेंगलुरू ने 7 विकेट से मात दी थी, फिर दूसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ उसे 8 विकेट से जीत मिली जबकि पिछले मैच में कोलकाता को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से हरा दिया। आज दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में है।
सनराइजर्स हैदराबाद और मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होने वाले मैच से पहले जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के आमने-सामने का आईपीएल इतिहास में आंकड़े कैसे रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 28 मैच खेले गए हैं जिसमें कोलकाता का पलड़ा काफी भारी रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन मैचों में हैदराबाद को 19 बार शिकस्त दी है, जबकि हैदराबाद को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है। आज दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला कोलकाता के मैदान पर होगा। अब तक दोनों टीमों के बीच कोलकाता में 10 मैच हो चुके हैं जिनमें 7 मुकाबलों में मेजबान कोलकाता को जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हैदराबाद ने जीत हासिल की है।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट (KKR vs SRH Pitch Report)
आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान (Eden Gardens) में खेला जाना है। इस मैदान पर बल्लेबाजों का दबदबा देखा गया है। यहां पर सर्वाधिक आईपीएल स्कोर पंजाब किंग्स के नाम रहा जिन्होंने 2024 में केकेआर के खिलाफ 2 विकेट पर 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं, कोलकाता में न्यूनतम आईपीएल टीम स्कोर 49 रन है जो बेंगलुरू के नाम दर्ज है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत आईपीएल स्कोर 162 रन है। यहां पर तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर हावी रहे हैं, खासतौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स को यहां अच्छी सफलता मिलती रही है। इस मैदान पर अब तक 94 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 38 मैचों में जीत मिली है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैचों में जीत हासिल की है। कुल मिलाकर यहां पर दोनों ही पारियों में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। वैसे कोलकाता के मैदान पर अब तक इस सीजन में सिर्फ एक ही मैच खेला गया है और वो मैच था टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच जिसमें केकेआर ने बेंगलुरू को 175 रनों का लक्ष्य दिया था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही टारगेट हासिल करते हुए टूर्नामेंट में विजयी आगाज कर लिया था।
आज के आईपीएल मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In KKR vs SRH IPL Match Today)
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में फैंस की नजरें कई सुपरस्टार क्रिकेटर्स पर रहेंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इस मैच में सुनील नरायन (Sunil Narine), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), कप्तान अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और हर्षित राणा (Harshit Rana) पर निगाहें रहेंगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से ट्रेविस हेड (Travis Head), कप्तान कमिंस, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel), हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से उम्मीदें रहेंगी।
कोलकाता के मैदान पर पिछले आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 IPL Match Scorecards and Results at Kolkata)
मैच की तारीख | दोनों टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजा |
21 अप्रैल 2024 | कोलकाता-बेंगलुरू | कोलकाता- 222/6, बेंगलुरू- 221 ऑलआउट | कोलकाता 1 रन से जीता |
26 अप्रैल 2024 | कोलकाता-पंजाब | कोलकाता- 261/6, पंजाब- 262/2 (18.4 ओवर) | पंजाब 8 विकेट से जीता |
29 अप्रैल 2024 | कोलकाता-दिल्ली | दिल्ली- 153/9, कोलकाता- 157/3 (16.3 ओवर) | कोलकाता 7 विकेट से जीता |
11 मई 2024 | कोलकाता-मुंबई | कोलकाता- 157/7, मुंबई- 139/8 (16 ओवर) | कोलकाता 18 रन से जीता |
22 मार्च 2025 | कोलकाता-बेंगलुरू | कोलकाता- 174/8, बेंगलुरू- 177/3 (16.2 ओवर) | बेंगलुरू 7 विकेट से जीता |
कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2025 टीमः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरायन, वरुण चक्रवर्ती, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा और मयंक मारकंडे।
सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2025 टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्से, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी।
कोलकाता में आज कैसा रहेगा मौसम (Kolkata Weather Forecast Today)
कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का मैच कोलकाता में होने जा रहा है। इस मैच से पहले यहां का मौसम भी जान लेते हैं। कोलकाता में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। उमस यहां बहुत ज्यादा रहने वाली है जिसका फायदा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिल सकता है। आज कोलकाता में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

MI vs LSG Dream11 Prediction: मुंबई और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

DC vs RCB Pitch Report: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

MI vs LSG Match Preview: लखनऊ के खिलाफ अपने घर पर उतरेगी जीत की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई इंडियंस

MI vs LSG Pitch Report: मुंबई और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

KKR vs PBKS Highlights: बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता और पंजाब का मैच, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited