KKR vs SRH, Qualifier 1: कोलकाता और हैदराबाद के बीच महामुकाबले में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

KKR vs SRH Qualifier-1 Playing 11 Match (कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराइजर्स के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन): आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मुकाबले से पहले देखते हैं कि इस मुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग-11।

KKR vs SRH Qualifier 1 playing 11, KKR vs SRH, KKR vs SRH Qualifier 1, KKR vs SRH Qualifier 1 Playing11, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Playing11, KKR vs SRH Qualifier 1 today match, playing 11 for today match, today match playing 11, KKR vs SRH Playing11 team, KKR vs SRH IPL 2024 playing 11, SRH vs KKR IPL 2024  Playing11, playing 11, KKR vs SRH Qualifier 1 today match,

कोलकाता और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11।

KKR vs SRH, Qualifier-1 Playing 11 Match (कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराइजर्स के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन): आईपीएल के मौजूदा सीजन का रोमांच अब अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। मंगलवार (20 मई 2024) से प्लेऑफ मुकाबले की शुरुआत हो जाएगी। आईपीएल के मौजूदा सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी लगातार फॉर्म मे चल रहे हैं। दोनो टीमों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर भी अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कि क्वालीफायर-1 मुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग-11।

गुरबाज की हो सकती है एंट्री

आईपीएल के क्वालीफायर-1 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज की एंट्री हो सकती है। गुरबाज एक मई को बीमार मां की देखभाल करने के लिए घर वापस लौट गए थे। लेकिन 7 मई को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर वापसी की जानकारी दी थी। हैदराबाद के खिलाफ टीम में मौका मिल सकता है। इसके अलावा केकेआर की टीम में बदलाव का गुंजाइश नहीं है। वहीं, हैदराबाद की प्लेइंग-11 की बात करें तो टीम में बदलाव की संभावना न के बराबर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे।

कोलकाता नाइटराइडर्स का स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन।

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited