KKR vs SRH, Qualifier 1: कोलकाता और हैदराबाद के बीच महामुकाबले में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

KKR vs SRH Qualifier-1 Playing 11 Match (कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराइजर्स के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन): आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मुकाबले से पहले देखते हैं कि इस मुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग-11।

कोलकाता और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11।

KKR vs SRH, Qualifier-1 Playing 11 Match (कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराइजर्स के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन): आईपीएल के मौजूदा सीजन का रोमांच अब अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। मंगलवार (20 मई 2024) से प्लेऑफ मुकाबले की शुरुआत हो जाएगी। आईपीएल के मौजूदा सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी लगातार फॉर्म मे चल रहे हैं। दोनो टीमों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर भी अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कि क्वालीफायर-1 मुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग-11।

गुरबाज की हो सकती है एंट्री

आईपीएल के क्वालीफायर-1 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज की एंट्री हो सकती है। गुरबाज एक मई को बीमार मां की देखभाल करने के लिए घर वापस लौट गए थे। लेकिन 7 मई को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर वापसी की जानकारी दी थी। हैदराबाद के खिलाफ टीम में मौका मिल सकता है। इसके अलावा केकेआर की टीम में बदलाव का गुंजाइश नहीं है। वहीं, हैदराबाद की प्लेइंग-11 की बात करें तो टीम में बदलाव की संभावना न के बराबर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed