Watch Out Players Today IPL Match: KKR और SRH के बीच मुकाबला आज, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर
Watch Out Player Today IPL Match: आईपीएल के 17वें सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों पर रहन रहने वाली है।
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
Watch Out Player Today IPL Match: आईपीएल का रोमांच अब अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब मंगलवार से प्लेऑफ का दौर शुरू होगा। इस दौरान पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे हैं। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि दोनों टीमों को फाइनल में जगह बनाने के लिए इस मुकाबले को जीतना होगा। लीग मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड के अलावा अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन का बल्ला जमकर गरज रहा है। वहीं, केकेआर के सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन और हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी से टीम जीत हासिल कर रही है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में किन पांच खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है।
1.ट्रेविस हेड (Travis Head ): वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड का आईपीएल में भी धमाल जारी है। उन्होंने 12 मैचों में 201.13 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं। हेड ने एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। वे अपनी टीम के टॉप स्कोरर और ओवरऑल तीसरे नंबर पर हैं।
2. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): आईपीएल 2024 में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरज रहा है। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को न केवल अच्छी शुरुआत दिलाई है, बल्कि जीत भी दिलाई है। उन्होंने 13 मैचों में 209.41 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं। वे अपनी टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं, जबकि ओवरऑल 9वें नंबर पर हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जमाए हैं।
3. हेनरिक क्लासेन (Heinrich klassen) : हेनरिक क्लासेन की आईपीएल के मौजूदा सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। उन्होंने 13 मैचों में 183.17 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। क्लासेन ने 3 अर्धशतकीय पारी की बदौलत 381 रन बनाए हैं। वे टीम के तीसरे, जबकि ओवरऑल 19वें टॉप स्कोरर हैं।
4. सुनील नरेन (Sunil Naraine) : कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन जारी है। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सभी को चौंका दिया है। नरेन ने 13 मैचों में 182.93 की स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाए हैं। वे टीम के टॉप स्कोरर हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, नरेन ने 6.63 की इकोनॉमी से 15 विकेट भी चटकाए हैं।
5. हर्षित राणा (): केकेआर के युवा गेंदबाज हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 9.71 की इकोनॉमी से 16 विकेट चटकाए हैं। वे अपनी टीम के दूसरे टॉप विकेटटेकर, जबकि ओवरऑल लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited