होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

KKR vs SRH Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी सनराइजर्स हैदराबाद

KKR vs SRH Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: आईपीएल में आज कोलकाता का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। बल्लेबाजों के मुफीद इस पिच पर फैंस को धूम-धड़ाका वाली बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

aaj ka toss kaun jeetaaaj ka toss kaun jeetaaaj ka toss kaun jeeta

आज का टॉस कौन जीता, कोलकाता और हैदराबाद का मैच आज (साभार-TNN)

KKR vs SRH Aaj ka Toss kaun Jeeta: आईपीएल में आज कोलकाता नाईट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता और हैदराबाद गोनों टीमों के लिए यह चौथा मुकाबला है। अब तक दोनों टीम एक-एक मुकाबला जीत पाईं हैं। होम ग्राउंड पर यह कोलकाता का दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में उसे आरसीबी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। ईडेन गार्डन्स की पिच पर सबसे बड़ा टोटल 262 रन पंजाब किंग्स ने चेज करते हुए बनाया था, जो उन्होंने मेजबान कोलकाता के खिलाफ ही बनाया था। इस पिच पर रनों की भरमार है। ऐसे में हैदराबाद की टीम जिस ब्रांड की क्रिकेट खेलती है उसको देखते हुए फैंस को आज चौकों और छक्कों की भरमार देखने को मिल सकती है।

कैसा रहा है ईडेन गार्डन्स की पिच का हाल ईडेन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के मुफीद रही है। ऐसे में आज के मैच में फैंस को चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। टीमें यहां टॉस जीतकर चेज करना पसंद करती हैं। इसकी गवाही खुद आंकड़े देते हैं। यहां खेले गए कुल 94 मैचों में 55 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 39 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। एक और कारण ओस का है जिसके चलते टीमें बाद में गेंदबाजी नहीं करना चाहती हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज के मैच का फुल डिटेल:

मैच नंबर -15 डिटेल
मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
तारीख 3 अप्रैल 2025
समय शाम 7:30 बजे (IST)
स्थान ईडन गार्डन्स, कोलकाता
लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल, गेंदबाजों को शुरुआती मदद
मौसम रिपोर्ट बारिश की संभावना नहीं
End Of Feed