ऐसे कैसे मिलेगा रोहित का रिप्लेसमेंट? केएल राहुल और अभिमन्यु पहली परीक्षा में ही बुरी तरह फेल
Rohit Sharma replacement: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग के विकल्प के रुप में शामिल केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन सीरीज की शुरुआत से पहले ही पहली परीक्षा में बुरी तरह फेल हो गए हैं।
केएल राहुल (फोटो- pti)
Rohit Sharma replacement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय खड़ा हो गया है। दरअसल टीम के कप्तान रोहित शर्मा का पर्थ टेस्ट खेलना मुश्किल है ऐसे में उनकी जगह कौन ओपनिंग करेगा इसे लेकर टीम असमंजस्य में है। रोहित की जगह टेस्ट में रिप्लेसमेंट के रुप में ओपनर के तौर पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सामने आ रहा था लेकिन दोनों ही खिलाड़ी पहली ही अग्निपरीक्षा में बुरी तरह से फेल हो गए हैं। इसके बाद से रोहित को कौन रिप्लेस करेगा इसे लेकर फिर से चर्चाएं शुरू हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट में भारत-ए के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल की वापसी हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे राहुल को ऑस्ट्रेलिया में टीम में शामिल किया गया। यह कदम राहुल और जुरेल को पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से पहले कुछ खेलने का मौका देने के लिए उठाया गया। हालांकि वे केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार अभिमन्यु ईश्वरन का भी ये ही हाल रहा और वो तो खाता भी नहीं खोल पाए।
भारतीय टीम की खराब शुरुआत
मैच में माइकल नेसर ने अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को लगातार गेंदों पर आउट किया, जिससे पहले ओवर के बाद मेहमान टीम का स्कोर 4/2 हो गया। राहुल ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन प्रशंसकों की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी क्योंकि भारतीय बल्लेबाज ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए, जिससे इंडिया-ए का स्कोर 11/3 हो गया।नेसर ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया।
ध्रुव जुरेल ने भारत को संभाला
देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल ने मेलबर्न में 53 रनों की साझेदारी करके भारत-ए के लिए जहाज को संभाल लिया। पडिक्कल ने 55 गेंदों पर 26 रनों की संयमित पारी खेली, लेकिन लंच से ठीक पहले नेसर ने उन्हें आउट कर दिया।इसके बाद ध्रुव जुरेल ने एक छोर से पारी को संभाल रखा और 80 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि टीम केवल 161 रन ही बना पाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited