केएल राहुल और जुरेल को इंडिया ए स्क्वॉड में किया गया शामिल

India A Squad Update: दूसरे टेस्ट के लिए इंडिया ए की टीम में बदलाव किया गया। केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया। राहुल ईश्वरन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

केएल राहुल और ध्रुव जुरेल (साभार-BCCI)

India A Squad Update: विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को आधिकारिक तौर पर इंडिया ए स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच दूसरा टेस्ट मैच एमसीजी में खेला जाएगा। इससे पहले प्रसिद्ध कृष्णा को भी इंडिया ए में शामिल किया गया था। उन्हें यश दयाल की जगह शामिल किया गया था जो टी20 खेलने साउथ अफ्रीका जा चुके हैं।

राहुल को बाबा इंद्रजीत की जगह शामिल किया जायेगा जिन्होंने दोनों पारियों में नौ और छह रन बनाए जबकि वह गति और उछाल के खिलाफ बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे। वहीं जुरेल को इशान किशन की जगह उतारा जायेगा जो मैकाय में गेंद बदलने के विवाद का केंद्र बने हुए हैं। नवदीप सैनी का प्रदर्शन भी खराब रहा और उनकी जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद लेंगे जबकि ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर तनुश कोटियान को मानव सुथार की जगह अंतिम एकादश में रखा जायेगा। वहीं दो खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज रिकी भुई इस मैच में नहीं खेल पायेंगे।

दूसरे मैच के लिए इंडिया ए टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन, प्रिसिध कृष्णा, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

End Of Feed