टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, एशिया कप 2023 के लिए उपलब्ध होंगे ये दो दिग्गज
विश्व कप 2023 के कार्यक्रम का आधिकारिक तौर पर ऐलान होने के बाद भारतीय टीम के खेमे से अच्छी खबर आ रही है। चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे दो धाकड़ खिलाड़ी एशिया कप से पहले टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम (साभार BCCI)
बेंगलुरू: विश्व कप 2023 के आगाज होने में 100 दिन से भी कम का वक्त अब बचा है। भारतीय टीम के लिए धाकड़ खिलाड़ियों की चोट लंबे समय से समस्या बना हुआ है। टीम इंडिया इस वजह से अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में नहीं उतर सकी है जिसका कई बार उसे खामियाजा विश्व कप और एशिया कप जैसी बड़ी स्पर्धाओं में भी उठाना पड़ा है।
ऐसे में भारतीय टीम के लिए एनसीए से एक अच्छी खबर आई है। भारतीय टीम के कुछ धाकड़ खिलाड़ी फिट होकर मैदान में उतर आए हैं और अभ्यास शुरू कर दिया है। वो खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर। तीनों ही खिलाड़ी भारत की वनडे टीम की अहम कड़ी हैं। तीनों खिलाड़ी लंबे समय से एनसीए में फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं।
एशिया कप के लिए उपलब्ध होंगे राहुल और बुमराह
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अगर योजना के अनुरूप रिकवरी होती गई तो बुमराह, राहुल सितंबर में होने वाले एशिया कप में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। श्रेयस अय्यर अभी चोट से उबर रहे हैं। वो अबतक मैदान पर अभ्यास के लिए नहीं उतरे हैं। हालांकि उनकी कवर के रूप में टीम में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को तैयार किया जा रहा है।
बुमराह ने एनसीए में शुरू किया अभ्यास
मार्च में पीठ की चोट की वजह से टीम से बाहर होने वाले जसप्रीत बुमराह ने एनसीए की नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है। उनकी रिकवरी अबतक सामान्य रही है। अगर यही सिलसिला चलता रहा तो वो माना जा रहा है कि वो भारत के आयरलैंड दौरे तक पूरी तरह मैच फिट हो जाएंगे। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की मेडिकल टीम आगामी विश्व कप के मद्देनजर उनको लेकर ज्यादा जल्दबाजी नहीं दिखा रही है। बुमराह ने पिछले साल सितंबर के बाद से किसी तरह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है। होम सीजन के दौरान चोट के दोबारा उबरने के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। उनकी रिकवरी धीमी रही है और वर्कलोड़ धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है।
राहुल और अय्यर की रिकवरी की नहीं है कोई समय सीमा
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी रीहैब की प्रक्रिया में हैं। केएल राहुल ने जांघ की और जबकि श्रेयस अय्यर ने पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी। इन दोनों की वापसी के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इनके अलावा ऋषभ पंत भी एनसीए में रीहैब की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। हालांकि केएल राहुल के जल्दी ठीक होकर टीम में वापसी की संभावना है। जैसे ही इन खिलाड़ियों की वापसी टीम इंडिया में होगी विश्व कप से पहले भारतीय टीम और अधिक मजबूत दिखने लगेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited