टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, एशिया कप 2023 के लिए उपलब्ध होंगे ये दो दिग्गज

विश्व कप 2023 के कार्यक्रम का आधिकारिक तौर पर ऐलान होने के बाद भारतीय टीम के खेमे से अच्छी खबर आ रही है। चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे दो धाकड़ खिलाड़ी एशिया कप से पहले टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम (साभार BCCI)

बेंगलुरू: विश्व कप 2023 के आगाज होने में 100 दिन से भी कम का वक्त अब बचा है। भारतीय टीम के लिए धाकड़ खिलाड़ियों की चोट लंबे समय से समस्या बना हुआ है। टीम इंडिया इस वजह से अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में नहीं उतर सकी है जिसका कई बार उसे खामियाजा विश्व कप और एशिया कप जैसी बड़ी स्पर्धाओं में भी उठाना पड़ा है।

संबंधित खबरें

ऐसे में भारतीय टीम के लिए एनसीए से एक अच्छी खबर आई है। भारतीय टीम के कुछ धाकड़ खिलाड़ी फिट होकर मैदान में उतर आए हैं और अभ्यास शुरू कर दिया है। वो खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर। तीनों ही खिलाड़ी भारत की वनडे टीम की अहम कड़ी हैं। तीनों खिलाड़ी लंबे समय से एनसीए में फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं।

संबंधित खबरें

एशिया कप के लिए उपलब्ध होंगे राहुल और बुमराह

संबंधित खबरें
End Of Feed