Rohit Sharma Press Conference: रोहित शर्मा ने खोला राज, बताया एडिलेड में कौन करेगा ओपनिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के दूसर टेस्ट मैच में भारत के लिए कौन सी जोड़ी करेगी पारी की शुरुआत। मैच की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने खोला राज।

रोहित शर्मा (साभार PTI)

Indian Cricket team Opening Pair for Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा। पिंक बॉल के साथ डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने की वजह से नहीं खेले थे। ऐसे में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने मिलकर पहली पारी में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप करके टीम इंडिया की जीत की मजबूत नींव तैयार की थी। माना जा रहा था कि रोहित शर्मा की वापसी होने के बाद राहुल और यशस्वी की जोड़ी टूट जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है। रोहित शर्मा ने इस बात का ऐलान एडिलेड टेस्ट की पूर्व संध्या में किया।

राहुल जायसवाल की जोड़ी करेगी ओपनिंग

रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, यशस्वी और राहुल एडिलेड में पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों ने पहले टेस्ट में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं उस दौरान घर पर था और दोनों को इस तरह खेलता देखना सुखद था। ऐसे में वो दोनों ही पारी की शुरुआत करेंगे। मैं मिडिल ऑर्डर में खेलूंगा। ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की जरूरत है।

End Of Feed