Rohit Sharma Press Conference: रोहित शर्मा ने खोला राज, बताया एडिलेड में कौन करेगा ओपनिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के दूसर टेस्ट मैच में भारत के लिए कौन सी जोड़ी करेगी पारी की शुरुआत। मैच की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने खोला राज।
रोहित शर्मा (साभार PTI)
Indian Cricket team Opening Pair for Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा। पिंक बॉल के साथ डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने की वजह से नहीं खेले थे। ऐसे में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने मिलकर पहली पारी में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप करके टीम इंडिया की जीत की मजबूत नींव तैयार की थी। माना जा रहा था कि रोहित शर्मा की वापसी होने के बाद राहुल और यशस्वी की जोड़ी टूट जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है। रोहित शर्मा ने इस बात का ऐलान एडिलेड टेस्ट की पूर्व संध्या में किया।
राहुल जायसवाल की जोड़ी करेगी ओपनिंग
रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, यशस्वी और राहुल एडिलेड में पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों ने पहले टेस्ट में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं उस दौरान घर पर था और दोनों को इस तरह खेलता देखना सुखद था। ऐसे में वो दोनों ही पारी की शुरुआत करेंगे। मैं मिडिल ऑर्डर में खेलूंगा। ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की जरूरत है।
ओपनिंग करने के हकदार हैं केएल राहुल
रोहित शर्मा ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा,'पर्थ में जिस तरह से केएल ने बल्लेबाजी की मैं अपने बेटे को गोद में लेकर घर पर देख रहा था। उसने शानदार खेल दिखाया, इसलिए अब बदलाव की कोई जरूरत नहीं है, भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं - जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करता है, इसलिए वह इस समय उस स्थान का हकदार है। केएल और जायसवाल के साथ साझेदारी ने हमें टेस्ट मैच जिताया - मुझे नहीं लगता कि हमें इसमें बदलाव करने की जरूरत थी - यह मेरे लिए बहुत आसान निर्णय था।
नहीं लगा पहला टेस्ट खेल रहे थे हर्षित और नीतीश
रोहित शर्मा ने पर्थ में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी की तारीफ करते हुए कहा, ऐसा नहीं लगा कि हर्षित और नीतीश का वह पहला मैच था, दोनों की बॉडी लैंग्वेज शानदार थी। जब आप बड़ी सीरीज जीतना चाहते हैं तो आपको इन खिलाड़ियों की जरूरत होती है।'
मैच जीतने के बारे में सोचते हुए युवा बल्लेबाज
भारत की युवा पीढ़ी के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, जायसवाल, पंत, गिल एक अलग पीढ़ी के खिलाड़ी हैं। जब हम पहली बार ऑस्ट्रेलिया आए थे, तो हम इस बारे में सोचते थे कि कैसे स्कोर करना है। ये लोग केवल मैच जीतने के बारे में सोचते हैं। उनका प्राथमिक ध्यान मैच जीतना है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited