केएल राहुल ने विश्व कप में वो कर दिखाया, जो 48 साल में और कोई भारतीय नहीं कर पाया
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल विकेट पर 66 रन की पारी खेलकर वर्ल्ड कप वाले दो भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते केएल राहुल
अहमदाबाद: विश्व कप 2023 में बतौर विकेटकीपर खेल रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। विकेट के पीछे दस्ताने पहनकर वो एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले साझा रूप से राहुल द्रविड़ के साथ बराबरी पर पहले ही पहुंच चुके थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने 107 गेंद में 66 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
मुश्किल पिच पर 86 गेंद में जड़ा पचासा
मुश्किल विकेट पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 86 गेंद पर 1 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 66 रन बनाने के बाद राहुल विकेट के पीछे जोस इंग्लिस के हाथों लपके गए। अपनी 66 रन की धीमी लेकिन अहम पारी के दौरान राहुल ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
एक विश्व कप में सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर
राहुल ने विश्व कप का अंत 11 मैच की 10 पारियों में 73.33 के औसत और 90.76 के स्ट्राइक रेट के साथ किया। वो एक विश्व कप में भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। केएल राहुल विश्व कप इतिहास में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वो चार सौ के आंकड़े को 450+ में तब्दील करने में सफल रहे।
विकेटकीपरों की वैश्विक सूची में पांचवें पायदान पर
एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की सूची में केएल राहुल 452 रन के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। ये रिकॉर्ड क्विंटन डिकॉक के नाम दर्ज है। मौजूदा वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डिकॉक ने 10 मैच में 4 शतक के साथ 594 रन बनाए थे। इस सूची में दूसरे पायदान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (541 और 465) हैं। वहीं एडम गिलक्रिस्ट 453 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं। धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाजों के क्लब में राहुल ने भी एंट्री कर ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited