केएल राहुल ने विश्व कप में वो कर दिखाया, जो 48 साल में और कोई भारतीय नहीं कर पाया

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल विकेट पर 66 रन की पारी खेलकर वर्ल्ड कप वाले दो भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते केएल राहुल

अहमदाबाद: विश्व कप 2023 में बतौर विकेटकीपर खेल रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। विकेट के पीछे दस्ताने पहनकर वो एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले साझा रूप से राहुल द्रविड़ के साथ बराबरी पर पहले ही पहुंच चुके थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने 107 गेंद में 66 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

संबंधित खबरें

मुश्किल पिच पर 86 गेंद में जड़ा पचासा

संबंधित खबरें

मुश्किल विकेट पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 86 गेंद पर 1 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 66 रन बनाने के बाद राहुल विकेट के पीछे जोस इंग्लिस के हाथों लपके गए। अपनी 66 रन की धीमी लेकिन अहम पारी के दौरान राहुल ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed