IND VS AUS 2nd Test:खराब प्रदर्शन से जूझ रहे केएल राहुल को फिर मौका, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
IND VS AUS 2nd Test: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
केएल राहुल। (फोटो-बीसीसीआई)
नई दिल्ली: लंबे समय से खराब प्रदर्शन से जूझ रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर मौका दिया गया। भारत की प्लेइंग-11 जारी होने के बाद वे सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं। कई फैंस उनको यहां तक कह दिए कि हर बड़े मैचों में उनका बल्ला पूरी तरह शांत रहता है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 71 गेंदों का सामना कर महज 20 रन पर आउट हो गए थे।
हर बड़े मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ इस तरह रहता है।
क्या है केएल राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर करने की प्रक्रिया?
केएल राहुल की पारी देखने के बाद शुभमन गिल...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited