LSG vs KKR: केएल राहुल ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट
KL Rahul on LSG Defeat Against KKR: लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को स्वीकार किया है। भारी हार के बाद बोलते हुए, राहुल ने इसे अपनी टीम का "कुल मिलाकर खराब प्रदर्शन" बताया।
लखनऊ सुपर जायंट्स (फोटो- AP)
KL Rahul on LSG Defeat Against KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घरेलू मैदान पर पटखनी देकर प्लेऑफ दौर में अपनी जगह तकरीबन पक्की कर ली है। इस हार के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को स्वीकार किया। भारी हार के बाद बोलते हुए, राहुल ने इसे अपनी टीम का "कुल मिलाकर खराब प्रदर्शन" बताया, लेकिन कहा कि गेंदबाजी के कारण लखनऊ को रात में हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2024 में यह पहली बार था कि किसी टीम ने लखनऊ में सात मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया था। मार्कस स्टोइनिस ने अपने दो ओवरों में 29 रन दिए और मोहसिन खान और क्रुणाल पंड्या जैसे बल्लेबाजों ने भी रन बनाए जिससे कोलकाता के बल्लेबाजों ने आराम से रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने में भटक गई लखनऊ की टीम
राहुल का मानना है कि 236 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की कोशिश में लखनऊ भटक गया, उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाजों ने कोलकाता को उससे 20 या 30 रन अधिक बनाने दिए जो उन्हें बनाने चाहिए थे।राहुल ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "जब आप बड़े स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप कड़ी मेहनत करने की कोशिश करते हैं और विकेट खो देते हैं। तो कुल मिलाकर यह खराब प्रदर्शन है।"
केएल राहुल ने की नरेन की प्रशंसा
केएल राहुल ने सुनील नरेन की प्रशंसा करते हुए कहा कि "हमने देखा है कि उन्होंने किस तरह से बल्लेबाजी की है। उन्होंने विपक्षी टीम पर बहुत दबाव डाला और हमारे युवा गेंदबाज उस तरह का दबाव नहीं संभाल सके। उन्होंने (नारायण) कुछ बहुत अच्छे शॉट लगाए और इसी तरह से आईपीएल है: आप कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ियों के खिलाफ उतरेंगे और तभी आपके चरित्र की परीक्षा होती है।'
गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद - राहुल
राहुल ने आगे कहा कि "एक बार जब हम यहां (लखनऊ) आते हैं, तो यह निष्पादन के बारे में होता है, और हम उस हिस्से में गलत हो गए। गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। लेकिन जितनी जल्दी आप सीख लेंगे, हमारी टीम के लिए उतना ही बेहतर होगा। हमने कुछ गलतियां की हैं। राहुल ने कहा, हम सुनील जैसे बल्लेबाजों या ऐसे किसी भी बल्लेबाज के खिलाफ आए हैं जो शक्तिशाली है और 200 या 250 से अधिक रन बना रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited