केएल राहुल ने ठुकराया LSG का ऑफर, आईपीएल 2025 ऑक्शन में ले सकते हैं भाग
LSG IPL 2025 Retention List: लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक टीम के कप्तान केएल राहुल ने रिटेंशन का ऑफर ठुकरा दिया है और ऐसा होता है तो वे अब आईपीएल ऑक्शन में आ सकते हैं।
केएल राहुल (फोटो- IPL/BCCI)
LSG IPL 2025 Retention List: आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइज़ी के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज़ करने का समय 31 अक्टूबर है। जिन खिलाड़ियों के भविष्य पर सभी की नज़र है, उनमें से एक कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं। केएल राहुल आईपीएल 2025 में किस टीम से खेलेंगे इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच तनाव स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है, खासकर आईपीएल 2024 के मैच के दौरान मैदान पर एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका के साथ उनकी सार्वजनिक बहस के बाद। ऐसा लग रहा है कि नीलामी में केएल राहुल के भविष्य के बारे में आखिरकार एक ठोस रिपोर्ट आ गई है।
केएल राहुल ने ऑफर ठुकराया
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर फ्रेंचाइज़ी की ओर से रिटेंशन ऑफर किया जाता है तो वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल रिटेंशन की समयसीमा से पहले अगले कुछ दिनों में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
राहुल को रिलीज कर सकती है फ्रेंचाइज
द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल को आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले एलएसजी द्वारा रिलीज किया जाना तय है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि नवनियुक्त मेंटर जहीर खान और हेड कोच जस्टिन लैंगर के अनुसार, टीम ने लगभग सभी मैच हारे हैं, जिसमें राहुल ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की है और रन बनाए हैं।"मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर सहित एलएसजी प्रबंधन ने उनके आंकड़ों का विश्लेषण किया है और यह सामने आया है कि टीम ने लगभग सभी मैच हारे हैं, जिसमें केएल ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की है और रन बनाए हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: पहले सत्र का खेल समाप्त, भारत का LIVE Cricket Score 51-4
FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, टाइम्स ग्रुप के एमडी और बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर विनीत जैन बोले यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास
EXPLAINED: पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में अश्विन और जडेजा को क्यों नहीं मिली जगह? जानें वजह
IND vs AUS 1st Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs AUS Live Streaming: कब और कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited