इंदौर में कटा केएल राहुल का पत्ता, फैंस ने बीसीसीआई को कहा शुक्रिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। उनके स्थान पर टीम में शुभमन गिल को पहली बार इस सीरीज में मौका मिला। राहुल को पहले उप-कप्तानी से हटाया गया था और अब उन्हें खराब फॉर्म का खामियाजा भी भुगतना पड़ा है।

kl rahul team india

केएल राहुल, भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तीसरे टेस्ट में जब कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की तो सभी फैंस के चेहरे खिल गए। दरअसल इस टेस्ट में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी। पहला केएल राहुल इस टीम में नहीं थे और उनकी जगह इस सीरीज में पहली बार शुभमन गिल को शामिल किया गया। दूसरा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के स्थान पर उमेश यादव को शामिल किया गया।

इंदौर टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात करें तो केएल राहुल का बल्ला नहीं चल रहा था। नतीजा फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी लगातार सेलेक्टर्स पर सवाल खड़े कर रहे थे और शुभमन गिल को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे थे। आखिरकार टीम ने इंदौर टेस्ट में गिल को मौका दिया। केएल राहुल ने इस सीरीज में कुल 38 रन बनाए हैं। उन्होंने नागपुर में 20 और दिल्ली की पहली और दूसरी पारी में क्रमश; 17 और 1 रन की पारी खेली थी।

पहले उप-कप्तानी और अब टीम से बाहर

इससे पहले टीम मैनजमेंट ने जब दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की थी तो केएल राहुल को उप-कप्तानी से हटाकर यह संकेत दे दिए थे कि इंदौर में उनका खेलना मुश्किल है। हालांकि, मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि उप-कप्तानी से हटाने का कोई मतलब न निकाला जाए।

बीसीसीआई को फैंस का शुक्रिया

केएल राहुल के ड्रॉप होते ही फैंस ने अलग-अलग तरह करी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और शुभमन गिल को मौका दिए जाने पर बीसीसीआई का शुक्रिया किया। इससे पहले केएल राहुल के फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लगातार बीसीसीआई पर सवाल खड़े किए थे। वह इस मुद्दे पर आकाश चोपड़ा से भी सोशल मीडिया पर भिड़ गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited