IPL 2024: राजस्थान के खिलाफ केएल राहुल ने की एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
KL Rahul Equals MS Dhoni's Record: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2024 के मुकाबले में अर्धशतक जड़ते ही एमएस धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
केएल राहुल (साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी
- बने आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
- राजस्थान के खिलाफ अर्धशतक के साथ एमएस धोनी की बराबरी पर जा पहुंचे
जयपुर: केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की 82 रन की नाबाद कप्तानी पारी की बदौलत 4 विकेट पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम केएल राहुल की 44 गेंद में 58 रन और निकोलस पूरन की(41 गेंद में 64*) रन की पारी के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सकी। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बना सकी।
धोनी से तेज गति से पहुंचे हैं राहुल
इस मैच के दौरान केएल राहुल ने अपना अर्धशतक 35 गेंद में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से पूरा किया। इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी के साथ सबसे ज्यादा 50 रन से ज्यादा की पारियां खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। दोनों के नाम आईपीएल में पचास से ज्यादा रन की 24 पारियां दर्ज हैं। राहुल को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए जहां महज 60 पारियां खेलीं वहीं धोनी 213 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
तीसरे पायदान पर हैं क्विटन डिकॉक
विकेटकीपर बल्लेबाजों की इस सूची में धोनी और राहुल के बाद क्विटंन डिकॉक तीसरे स्थान पर हैं। डिकॉक ने 89 पारियों में 22 बार 50 रन के आंकड़े को पार किया। वहीं चौथे पायदान पर काबिज दिनेश कार्तिक 205 पारियों में 19 बार ऐसा कर सके। वहीं पांचवें स्थान पर डटे रॉबिन उथप्पा ने 111 पारियों में 18 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited