KL Rahul Fifty: इकाना में केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी, जड़ दिया सीजन का दूसरा अर्धशतक

KL Rahul Fifty: चेन्नई के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली। राहुल ने इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। राहुल ने डिकॉक के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी।

kl rahul fifty ipl 2024

केएल राहुल (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • चेन्नई और लखनऊ का मुकाबला
  • राहुल ने खेली कप्तानी पारी
  • 34 गेंद में जड़ दिया अर्धशतक

KL Rahul Fifty: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2024 का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। राहुल और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। राहुल ने इस दौरान इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 134 रन जोड़े और टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।

राहुल ने 31 गेंद में पूरी की फिफ्टी

केएल राहुल ने सीएसके के गेंदबाजों को बिना कोई मौका दिए 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौका और 3 छक्के लगाए। राहुल का यह सीजन का दूसरा और आईपीएल करियर का 36वां अर्धशतक है।

शानदार फॉर्म में हैं राहुल

आईपीएल 2024 की बात करें तो केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के तौर पर सबसे बड़े दावेदार के रुप में सामने आए हैं। राहुल ने इस सीजन 7 मैच में 44 की औसत से 261 रन बनाए हैं। वह लखनऊ की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। राहुल ने इससे पहले राजस्थान के खिलाफ 58 रन की पारी खेली थी।

राहुल ने इस सीजन पंजाब के खिलाफ 15, आरसीबी के खिलाफ 20, गुजरात के खिलाफ 33, दिल्ली और कोलकाता के खिलाफ क्रमश: 39-39 रन की पारी खेली है। वह ऑरेंज कैप की सूची में 7वें पायदान पर हैं। इस पारी के दम पर केएल राहुल ने आईपीएल करियर में 5,000 रन भी पूरे कर लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited