होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में वापसी पर फेल हुए केएल राहुल, देवदत्त पड्डिकल ने संभाला मोर्चा

KL Rahul Ranji Trophy 2025 Failed: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए लौटे हालांकि वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 26 रन बनाकर ही आउट हो गए। केएल राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल और देवदत्त पड्डिकल ने अच्छी पारी खेली।

kl rahul ranji trophykl rahul ranji trophykl rahul ranji trophy

केएल राहुल फेल (फोटो- AP)

KL Rahul Ranji Trophy 2025 Failed: केएल राहुल की रणजी ट्रॉफी में बहुप्रतीक्षित वापसी महज 37 गेंद खेलने के बाद खत्म हो गई और भारत का यह सलामी बल्लेबाज 26 रन पर आउट हो गया जिससे कर्नाटक ने बृहस्पतिवार को यहां ग्रुप सी के ‘करो या मरो’ वाले मैच के पहले दिन हरियाणा के खिलाफ पांच विकेट पर 267 रन का स्कोर बना लिया।

फरवरी 2020 के बाद से पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए स्थानीय नायक राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। खचाखच भरे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और स्टैंड में ‘राहुल, राहुल’ के नारे गूंज रहे थे।

अंशुल कंबोज ने किया चित्त

दाएं हाथ का यह स्टाइलिश बल्लेबाज शुरू में शानदार लय में दिखा और कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (91) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी में चार शानदार चौके लगाए।राहुल क्रीज पर जमे हुए लग रहे थे लेकिन हरियाणा के फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की गेंद पर आउट हो गए। इस सत्र में हरियाणा के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने इतनी खूबसूरत गेंद फेंकी जिसने अनुभवी भारतीय बल्लेबाज को बल्ले का किनारा छुआने के लिए ललचाया और विकेटकीपर रोहित शर्मा ने स्टंप के पीछे कोई गलती नहीं करने दी।

End Of Feed