IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को बड़ी राहत, केएल राहुल की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट
KL Rahul Fitness Update: पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल प्रेक्टिस के दौरान लगी चोट से लगभग उबर गए हैं और वे पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग कर सकते हैं।
केएल राहुल (फोटो -X)
KL Rahul Fitness Update: भारत के अनुभवी क्रिकेटर केएल राहुल ने रविवार को भारत के नेट पर बल्लेबाजी की जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाले शुरूआती टेस्ट से पहले उनकी फिटनेस को लेकर चिंतायें दूर हो गईं।
चोटिल शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा के पहले मैच में नहीं खेलने की संभावना के बीच भारतीय टीम प्रबंधन के लिए यह बड़ी राहत भरी बात होगी। रोहित हाल में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं।वाका मैदान पर ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय खिलाड़ियों को दो टीम में विभाजित कर अभ्यास करना) अभ्यास मैच में राहुल शुक्रवार को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद कोहनी पर लगने के बाद चिकित्सा के लिए मैदान से बाहर चले गए थे।
केएल राहुल कर सकते हैं पारी का आगाज
रविवार को 32 वर्षीय खिलाड़ी ने बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की और तीन घंटे के नेट सत्र के दौरान सभी तरह की ‘ड्रिल्स’ में हिस्सा लिया और काफी समय तक बल्लेबाजी भी की।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया 'वह अब ठीक लग रहे हैं और फिजियो अगले कुछ दिनों तक उन पर नजर रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है।'गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर है तो उनका इस मैच में नहीं खेलना तो लगभग तय है जिससे राहुल पर्थ में पारी का आगाज कर सकते हैं।उप कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने भी यहां नेट पर कुछ कड़ा अभ्यास किया।भारतीय टीम ने वाका मैदान पर ट्रेनिंग खत्म कर ली है और खिलाड़ी मंगलवार से ऑप्टस स्टेडियम में मैच ‘ड्रिल्स’ करने के लिये जायेंगे। सोमवार को आराम का दिन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Rafael Nadal Farewell: राफेल नडाल को लेकर कार्लोस अल्कारेज ने दिया बड़ा बयान, बोले- बहुत बड़ी प्रेरणा है
Border Gavaskar Trophy: घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी करना अब अधिक चुनौतीपूर्ण... सीरीज के आगाज से पहले स्टीव स्मिथ ने ऐसा क्यों कहा
WI vs ENG 4th T20 Match Pitch Report: वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 पिच और मौसम का हाल
WI vs ENG 5th T20 Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांचवें टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS: मोहम्मद शमी को अगली फ्लाइट से भेज देना चाहिए ऑस्ट्रेलिया, सौरव गांगुली ने की मांग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited