IPL 2024: केएल राहुल के बचाव में उतरे लखनऊ के कोच, खराब प्रदर्शन के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार

KL Rahul IPL 2024 Performance: लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने कहा कि टीम के कप्तान केएल राहुल भले ही थोड़ा हताश हों लेकिन बल्ले से उन्होंने बिलकुल भी खराब प्रदर्शन नहीं किया है क्योंकि विकेट गिरने के कारण उन्हें अपनी आक्रामकता पर लगाम रखने के लिए बाध्य होना पड़ा।

केएल राहुल (फोटो- AP)

KL Rahul IPL 2024 Performance: इंडियन प्रींमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। टूर्नामेंट में टीम के कप्तान केएल राहुल के स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार चर्चा होती रही। ऐसे में एलएसजी के सहायक कोच केएल राहुल के समर्थन में उतरे हैं।लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने कहा कि टीम के कप्तान केएल राहुल भले ही थोड़ा हताश हों लेकिन बल्ले से उन्होंने बिलकुल भी खराब प्रदर्शन नहीं किया है क्योंकि विकेट गिरने के कारण उन्हें अपनी आक्रामकता पर लगाम रखने के लिए बाध्य होना पड़ा।

राहुल अपने स्ट्राइक रेट की वजह से चर्चा में रहे हैं और वह 13 मैच में तीन अर्धशतक से 136.36 के स्ट्राइक रेट से इस सत्र में 465 रन बनाकर सातवें सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन फिर भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है।

केएल राहुल का प्रदर्शन इतना खराब नहीं- लांस क्लूजनर

शुक्रवार को सातवें स्थान पर चल रही लखनऊ की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी जो दोनों टीमों के लिए इस आईपीएल का अंतिम ग्रुप मैच होगा।क्लूजनर ने वानखेडे स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रेनिंग सत्र के दौरान मीडिया से कहा - 'उसने टूर्नामेंट के दौरान कुछ बेहतरीन प्रदर्शन दिये हैं। काफी दफा उसे पारी को संवारना पड़ा है क्योंकि हमने काफी विकेट गंवा दिये थे।'

End Of Feed