केएल राहुल टी20 वर्ल्‍ड कप में धमाका करने को तैयार, ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों के उड़ाए होश

India vs Australia T20 World Cup 2022 Warm-Up Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का आगाज करने से पहले वॉर्म-अप मैच में आमने-सामने हैं। आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ओपनर केएल राहुल ने तूफानी फिफ्टी जड़ी।

केएल राहुल

टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है और 22 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड की शुरुआत होगी। भारत और ऑस्ट्र्रेलिया को टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत इसी हफ्ते के आखिर में करनी है। भारत को पहले मैच में पाकिस्तान जबकि ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। लेकिन उससे पहले दोनों टीमें अपनी तैयारियों को परखने के मद्देनजर सोमवार को अभ्यास मैच में आमने-सामने हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वॉर्म-अप मुकाबले में तूफानी अर्धशतकी पारी खेलकर मजबूत इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वह टी20 वर्ल्‍ड कप में धमाका करने को तैयार हैं।

27 गेंदों में जड़ा अर्धशतकआरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान रोहित शर्मा (14 गेंदों में 15) के साथ राहुल पारी का आगाज करने उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 42 गेंदों में 78 रन जोड़े। राहुल इस साझेदारी में पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने 27 गेंदों में फिफ्टी जड़कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। हालांकि, राहुल अर्धशतक जमाने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और आठवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बन गए। राहुल ने 33 गेंदों का सामना करने के बाद 57 रन जुटाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।

भारत ने बनाया मजबूत स्कोरभारत ने शानदार शुरुआत मिलने का पूरा फायदा उठाया और मजबूत स्कोर खड़ किया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 187 रन जोड़े। राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार ने 33 गेंदों मे 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए सूर्यकुमार 19वें ओवर में पवेलियन लौटे। उन्हें केन रिचर्डसन ने अपने जाल में फंसाया। वहीं, विराट कोहली ने 13 गेंदों में 19 और दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 5 गेंदों में 2 रन जोड़कर अपने विकेट खोया।

End Of Feed