श्रीलंका के खिलाफ सुस्त पारी खेलकर केएल राहुल ने तोड़े विराट और धोनी के रिकॉर्ड

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ इडेन गार्डन्स मैदान पर 64 रन की नाबाद और सुस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इसी दौरान उन्होंने बल्लेबाजी के एक मामले में एमएस धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया।

केएल राहुल(साभार AP)

कोलकाता: श्रीलंका के खिलाफ इडेन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले को जीतने में टीम इंडिया के पसीने छूट गए। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेहमान श्रीलंका को 39.4 ओवर में महज 215 रन पर ढेर कर दिया। लेकिन जीत के लिए मिले 216 रन के लक्ष्य को 43.2 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर सकी।

संबंधित खबरें

विराट और धोनी को छोड़ा पीछेटीम को जीत की दहलीज पार कराने में उपकप्तान केएल राहुल ने अहम योगदान दिया। उन्होंने 103 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान राहुल ने 6 चौके जड़े और 62.13 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। राहुल अपनी इस धीमी लेकिन नाबाद मैच जिताऊ पारी के दम पर वनडे क्रिकेट में मध्यक्रम में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज(कम से कम 500 रन) बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के सरताज विराट कोहली और एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।

संबंधित खबरें

51 से ज्यादा का है मध्यक्रम में औसतकेएल राहुल का वनडे क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी का औसत 51.23 का हो गया है। वहीं विराट कोहली का वनडे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी औसत 50.12 का और एमएस धोनी का 48.74 का है। राहुल ने अपने वनडे करियर में अबतक कुल 50 मैच की 48 पारियों में 45.43 के औसत से 1863 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी का उनका रिकॉर्ड टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी से ज्यादा बेहतर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed