श्रीलंका के खिलाफ सुस्त पारी खेलकर केएल राहुल ने तोड़े विराट और धोनी के रिकॉर्ड
टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ इडेन गार्डन्स मैदान पर 64 रन की नाबाद और सुस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इसी दौरान उन्होंने बल्लेबाजी के एक मामले में एमएस धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया।
केएल राहुल(साभार AP)
कोलकाता: श्रीलंका के खिलाफ इडेन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले को जीतने में टीम इंडिया के पसीने छूट गए। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेहमान श्रीलंका को 39.4 ओवर में महज 215 रन पर ढेर कर दिया। लेकिन जीत के लिए मिले 216 रन के लक्ष्य को 43.2 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर सकी। संबंधित खबरें
विराट और धोनी को छोड़ा पीछेटीम को जीत की दहलीज पार कराने में उपकप्तान केएल राहुल ने अहम योगदान दिया। उन्होंने 103 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान राहुल ने 6 चौके जड़े और 62.13 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। राहुल अपनी इस धीमी लेकिन नाबाद मैच जिताऊ पारी के दम पर वनडे क्रिकेट में मध्यक्रम में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज(कम से कम 500 रन) बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के सरताज विराट कोहली और एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।
51 से ज्यादा का है मध्यक्रम में औसतकेएल राहुल का वनडे क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी का औसत 51.23 का हो गया है। वहीं विराट कोहली का वनडे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी औसत 50.12 का और एमएस धोनी का 48.74 का है। राहुल ने अपने वनडे करियर में अबतक कुल 50 मैच की 48 पारियों में 45.43 के औसत से 1863 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी का उनका रिकॉर्ड टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी से ज्यादा बेहतर है।
ऐसा रहा है टॉप और मिडिल ऑर्डर में प्रदर्शनराहुल ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 23 मैच की 23 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए कुल 915 रन 43.57 के औसत से बनाए हैं। वहीं नंबर तीन से नंबर छह पोजीशन तक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 25 मैच की 25 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 948 रन बनाए हैं। नंबर पर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल का बल्लेबाजी औसत सबसे बेहतर है। इस पोजीशन पर उन्होंने 15 मैच की 15 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 651 रन 54.25 के औसत और 102.03 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। पांचवें पायदान पर उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 112 रन की रही है।संबंधित खबरें
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी ने की है ये मदद राहुल ने गुरुवार को 64 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद कहा, 'पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने से मुझे अपने खेल को बेहतर तरीके से समझने मे मदद मिली। पांचवें नंबर पर आपको क्रीज पर उतरते ही स्पिन गेंदबाजी का सामना करना पड़ता है। मैं बल्ले पर गेंद का आना पसंद करता हूं लेकिन रोहित स्पष्ट था कि वह चाहता है कि मैं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करूं इसलिए मैं ऐसा करने का प्रयास कर रहा हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited