राहुल-गोयनका विवाद के बाद LSG में होगा बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

KL Rahul Sanjiv Goenka Controversy: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से ही टीम के कप्तान केएल राहुल पर जमकर दवाब बढ़ता जा रहा है। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ की टीम अगले दो मैचों में नए कप्तान के साथ उतर सकती है।

KL Rahul lsg

केएल राहुल (फोटो- BCCI/IPL)

KL Rahul Sanjiv Goenka Controversy: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को करारी हार के बाद आईपीएल प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर होने से लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के रूप में लोकेश राहुल के भविष्य को लेकर बहस तेज हो गई है। मैच में केएल राहुल की कप्तानी खराब रही और हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) भी उन पर जमकर बरसते दिखे। इसके बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स में बड़े बदलाव की उम्मीद है।

अटकलें लगाई जा रहीं थी कि कप्तान स्वयं अपना पद छोड़कर बाकी बचे दो मैचों में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं। हालांकि सिर्फ दो मैच बचे होने के कारण राहुल के टीम की अगुआई करते रहने की उम्मीद है।आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया -‘‘दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले पांच दिन का ब्रेक है। फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि अगर राहुल बाकी बचे दो मैच में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं तो प्रबंधन को कोई दिक्कत नहीं होगी।’’

केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल यदि अगले दो मैचों में टीम की कमान छोड़ने का फैसला लेते हैं तो टीम किसा और को कप्तानी सौंप सकती है। कप्तानी के दावेदारों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम निकोलस पूरन का आता है। पूरन के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वे टीम के उप-कप्तान भी हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका

लखनऊ की टीम की दावेदारी हालांकि अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है क्योंकि टीम 14 मई को नयी दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और 17 मई को वानखेड़े में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतकर 16 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि माइनस .760 के नेट रन रेट में काफी सुधार कर पाना बेहद मुश्किल होगा।

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited