टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, एशिया कप के लिए फिट नहीं हो पाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी

एशिया कप से पहले भारतीय दल से खबर आ रही है कि टीम के चोट की वजह से बाहर चल रहे धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल के फिट होने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।

केएल राहुल( साभार KL Rahul)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के खिलाफ आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद मिले एक महीने के ब्रेक में परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट वेस्टइंडीज दौरा है। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी शुक्रवार को हो गया। लेकिन इसके बाद 31 अगस्त से शुरू होने वाला एशिया कप भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम के पास अपनी तैयारियों को बड़े मंच पर परखने का ये सबसे बेहतरीन मौका है। ऐसे में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी। लेकिन खबर आ रही है कि चोट से उबर रहा टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी एशिया कप से पहले पूरी तरफ फिट नहीं हो पाएगा।

संबंधित खबरें

एशिया कप के लिए फिट नहीं हो पाएंगे केएल राहुल

संबंधित खबरें

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल होने वाले बल्लेबाज केएल राहुल अपनी जांघ की सर्जरी के बाद रीहैब के लिए मई में ही एनसीए पहुंच गए थे। अबतक ये बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी कब होगी। हालांकि एशिया कप 2023 तक उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर भी कब तक पूरी तरह फिट होंगे इसकी कोई स्पष्ट तारीख उपलब्ध नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed