टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, एशिया कप के लिए फिट नहीं हो पाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी
एशिया कप से पहले भारतीय दल से खबर आ रही है कि टीम के चोट की वजह से बाहर चल रहे धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल के फिट होने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।
केएल राहुल( साभार KL Rahul)
नई दिल्ली: भारतीय टीम के खिलाफ आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद मिले एक महीने के ब्रेक में परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट वेस्टइंडीज दौरा है। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी शुक्रवार को हो गया। लेकिन इसके बाद 31 अगस्त से शुरू होने वाला एशिया कप भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम के पास अपनी तैयारियों को बड़े मंच पर परखने का ये सबसे बेहतरीन मौका है। ऐसे में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी। लेकिन खबर आ रही है कि चोट से उबर रहा टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी एशिया कप से पहले पूरी तरफ फिट नहीं हो पाएगा।
एशिया कप के लिए फिट नहीं हो पाएंगे केएल राहुल
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल होने वाले बल्लेबाज केएल राहुल अपनी जांघ की सर्जरी के बाद रीहैब के लिए मई में ही एनसीए पहुंच गए थे। अबतक ये बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी कब होगी। हालांकि एशिया कप 2023 तक उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर भी कब तक पूरी तरह फिट होंगे इसकी कोई स्पष्ट तारीख उपलब्ध नहीं है।
आईपीएल के दौरान हुए थे चोटिल
केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग करते हुए लखनई सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वो मैदान से बाहर हैं। मई के शुरुआती दिनों में उनकी जांघ की सर्जरी हुई थी। वो वर्तमान में एनसीए बेंगलुरू में हैं।
बुमराह भी नहीं हैं पूरी तरह फिट
केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भी चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत को पूरी तरह ठीक होकर टीम में वापसी करने में समय लगेगा। वहीं खबर आ रही है कि बोर्ड बुमराह की मैच फिटनेस का आकलन आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में करना चाहता है। सर्जरी के बाद बूमराह मैदान से दूर हैं और रिपोर्ट के मुताबिक वो अबतक 70 प्रतिशत फिट हो पाए हैं।
31 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा एशिया कप का आयोजन
एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होगा। पाकिस्तान को पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी करनी थी। लेकिन बीसीसीआई के सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया को भेजने से इनाकार करने के बाद टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजन पर मुहर लगी है। ऐसे में अब पाकिस्तान की सरजमीं पर केवल 4 और श्रीलंका की मेजबानी में 9 मुकाबले खेले जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited