KL Rahul Century: बॉक्सिंग डे टेस्ट में फिर चमका केएल का बल्ला, मुश्किल परिस्थिति में जड़ दिया शतक
KL Rahul Century in Test: केएल राहुल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 133 गेंद पर यह शतक पूरा किया। राहुल की यह पारी कई मायनों में बेहद खास है क्योंकि पिच खेलने के लिए आसान बिल्कुल नहीं थी।
केएल राहुल (साभार-BCCI)
KL Rahul Century in Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल मे शानदार शतक जड़ दिया है। राहुल ने 133 गेंद पर 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से यह सेंचुरी पूरी की। राहुल ने छक्का लगाकर यह शतक पूरा किया। राहुल की यह पारी कई मायनों में बेहद खास है क्योंकि एक वक्त टीम इंडिया 107 रन के स्कोर पर अपनी आधी टीम खो चुकी थी।
इससे पहले टीम इंडिया ने कल के स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन से आगे खेलना शुरू किया। राहुल ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से रन जोड़े। हालांकि वह शतक पूरा करते ही 101 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नांद्रे बर्गर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। उनकी इस दमदार पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 245 रन का स्कोर खड़ा किया। यह राहुल के टेस्ट करियर का 8वां शतक है। सेंचुरियन में दो शतक लगाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका की धरती पर दूसरा शतक (KL Rahul Century in Test
इस शतक के दम पर केएल राहुल ने विराट कोहली के साउथ अफ्रीका में बनाए गए दो शतक की बराबरी कर ली है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर भी केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी।
हालांकि, उन्होंने 2021 में जो शतक लगाया था वह बतौर ओपनर था, जबकि इस मुकाबले में उन्होंने मीडिल ऑर्डर में आकर उस वक्त यह पारी खेली जब टीम 107 रन के स्कोर पर अपने टॉप-5 बल्लेबाज को खो चुकी थी और मुश्किल परिस्थिति में थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited