'237 बना लिए तो इसका मतलब यह नहीं कि...' भारतीय गेंदबाजों की कुटाई पर केएल राहुल का बड़ा बयान
KL Rahul on Indian bowling unit: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद भारतीय गेंदबाजी यूनिट का बचाव किया है। भारतीय गेंदबाजों ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खूब रन लुटाए, जिसकी वजह से मुकाबला करीबी रहा।

- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज
- भारत ने 16 रन से जीता दूसरा मुकाबला
- भारत ने 237/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 16 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए मैच में 237/3 का विशाल स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका को 221/3 पर रोक दिया। एक तरफ भारत के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ उसके गेंदबाजों को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय गेंदबाजों की जिस तरह कुटाई हुई, उससे टी20 विश्व कप की तैयारियों की कलई खुल गई है। हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान उपकप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी यूनिट का बचाव किया है।
भारत ने 5 ओवर में लुटाए 78 रनदूसरे टी20 में तेज गेंदबाज दीपक चाहर (4 ओवर में 24 रन) ही किफायती साबित हुए। वहीं, अर्शदीप सिंह (62 रन देकर 2 विकेट), अक्षर पटेल (53 रन खर्च कर 1 विकेट), अक्षर पटेल (43 रन) और आर अश्विन (37) असरदार नहीं रहे। राहुल ने भारतीय गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर कहा कि हमेशा सुधार की गुंजाइश बनी रहती है। उन्होंने कहा कि ओस के कारण भी बॉलर्स के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो रहा था। बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवर में 78 रन लुटाए और अंतिम दो ओवर में 46 रन खर्च कर डाले।
संबंधित खबरें
केएल राहुल ने कही ये अहम बातराहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'एक टीम के रूप में हमें बहुत कुछ बेहतर करने की आवश्यकता है। ना केवल हमारे लिए बल्कि सभी टीमों के लिए सुधार की गुंजाइश रहती है। यह सभी टीमों के लिए प्रयोग करने और यह देखने का शानदार अवसर है कि उनके लिए कौन-सी चीजें काम कर रही हैं। अगर हमने 237 रन बना लिए तो इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी बल्लेबाजी यूनिट में सुधार करने की कोई गुंजाइश नहीं। उसी तरह गेंदबाजों के लिए भी सुधार की काफी गुंजाइश है।'
राहुल ने आगे कहा, 'पहले टी20 में गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 106 पर रोक दिया और रविवार को काफी रन पड़ गए। आपको परिस्थितियों को भी ध्यान में रखना होगा। उमस थी और ओस थी, ऐसे में गेंदबाजों को बॉल पकड़ने में मुश्किल हो रही थी। जब विपक्षी टीम करीब 240 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही होती है तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने की कोशिश करेंगे, हर गेंद पर हिट करने का प्रयास करेंगे। ऐसे में गेंदबाजों के लिए अपने प्लान पर अमल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हमारे लिए यह एक चुनौती है, जिसपर हम बात करेंगे और कड़ी मेहनत के जरिए सुधार करेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

LSG को रौंदने के बाद आशुतोष शर्मा ने 'मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड' इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को समर्पित किया

CSK Vs RCB Tickets Booking: चेन्नई बनाम बेंगलुरू मैच के टिकट कैसे खरीदें और कीमत

GT vs PBKS IPL 2025, Today Match Timing 25 March: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स आज का मैच कितने बजे शुरू होगा

IPL 2025 के पहले मैच में अपनी पुरानी टीम से हार के बाद क्या बोले LSG के कप्तान ऋषभ पंत

IPL 2025, GT vs PBKS Dream11 Prediction: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी पसंदीदा ड्रीम-11 टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited