'237 बना लिए तो इसका मतलब यह नहीं कि...' भारतीय गेंदबाजों की कुटाई पर केएल राहुल का बड़ा बयान

KL Rahul on Indian bowling unit: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद भारतीय गेंदबाजी यूनिट का बचाव किया है। भारतीय गेंदबाजों ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खूब रन लुटाए, जिसकी वजह से मुकाबला करीबी रहा।

मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज
  • भारत ने 16 रन से जीता दूसरा मुकाबला
  • भारत ने 237/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 16 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए मैच में 237/3 का विशाल स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका को 221/3 पर रोक दिया। एक तरफ भारत के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ उसके गेंदबाजों को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय गेंदबाजों की जिस तरह कुटाई हुई, उससे टी20 विश्व कप की तैयारियों की कलई खुल गई है। हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान उपकप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी यूनिट का बचाव किया है।
संबंधित खबरें

भारत ने 5 ओवर में लुटाए 78 रन

दूसरे टी20 में तेज गेंदबाज दीपक चाहर (4 ओवर में 24 रन) ही किफायती साबित हुए। वहीं, अर्शदीप सिंह (62 रन देकर 2 विकेट), अक्षर पटेल (53 रन खर्च कर 1 विकेट), अक्षर पटेल (43 रन) और आर अश्विन (37) असरदार नहीं रहे। राहुल ने भारतीय गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर कहा कि हमेशा सुधार की गुंजाइश बनी रहती है। उन्होंने कहा कि ओस के कारण भी बॉलर्स के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो रहा था। बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवर में 78 रन लुटाए और अंतिम दो ओवर में 46 रन खर्च कर डाले।
संबंधित खबरें

केएल राहुल ने कही ये अहम बात

राहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'एक टीम के रूप में हमें बहुत कुछ बेहतर करने की आवश्यकता है। ना केवल हमारे लिए बल्कि सभी टीमों के लिए सुधार की गुंजाइश रहती है। यह सभी टीमों के लिए प्रयोग करने और यह देखने का शानदार अवसर है कि उनके लिए कौन-सी चीजें काम कर रही हैं। अगर हमने 237 रन बना लिए तो इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी बल्लेबाजी यूनिट में सुधार करने की कोई गुंजाइश नहीं। उसी तरह गेंदबाजों के लिए भी सुधार की काफी गुंजाइश है।'
संबंधित खबरें
End Of Feed