KL Rahul ने डर और दर्द को लेकर बयां की दिल की बात, बताया कैसे की वापसी

KL Rahul on his injury: केएल राहुल ने अपनी चोट और कैसे वो इससे उभरने में सफल रहे, इसको लेकर अपने डर व दर्द से जुड़ी पूरी कहानी खुद खुलकर बयां की है। जांघ की चोट के कारण लगभग चार महीने बाहर रहने के दौरान रिहैबिलिटेशन से गुजरे थे राहुल।

केएल राहुल (AP)

मुख्य बातें
  • केएल राहुल ने बयां की दर्द भरी कहानी
  • कैसे टीम इंडिया में वापस लौटे राहुल
  • भारत-पाक सुपर-4 मैच में खेल रहे हैं केएल राहुल

जांघ की चोट के कारण लगभग चार महीने बाहर रहने के दौरान रिहैबिलिटेशन से गुजरते समय भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) के लिए सबसे बड़ी चुनौती मानसिक अड़चनों से निपटना थी। राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोट लगी थी जिसके लिए बाद में उन्हें लंदन में सर्जरी भी करानी पड़ी। फिलहाल वो भारत-पाकिस्तान सुपर-4 एशिया कप मैच में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं और बारिश के कारण मैच रिजर्व-डे (सोमवार) में खिंच गया है।

यह 31 वर्षीय बल्लेबाज इसके बाद बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन से गुजरा और अब एशिया कप में खेलने के लिए फिट हो गया। वह हालांकि हल्की चोट के कारण श्रीलंका में चल रहे इस टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाए। राहुल का हालांकि चार सितंबर को दोबारा आकलन किया गया और उन्हें इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए कैंडी में भारतीय टीम से जुड़ने की स्वीकृति मिल गई।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा रविवार को पोस्ट किए गए वीडियो में राहुल ने कहा, ‘‘कई बार आप मानसिक लड़ाई भी लड़ते हो जहां आप हमेशा सोचते हो कि मुझे दर्द हो सकता है। और जब आप इस मानसिकता में होते हो तो कौशल पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते।’’

End Of Feed