IND vs PAK T20: पाकिस्तान के खिलाफ जारी रहा केएल राहुल की नाकामी का सिलसिला, फिर हुए बोल्ड[VIDEO]

KL Rahul vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। मेलबर्न में नसीम शाह ने तेज रफ्तार गेंद पर राहुल की गिल्लियां बिखेर दीं।

KL-Rahul

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाकाम रहे। रविवार को मेलबर्न में जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी उतरी। लेकिन ये जोड़ी ज्यादा देर तक पर पिच पर नहीं टिक सकी।

राहुल रफ्तार से खा गए गच्चा पारी के दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर केएल राहुल बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। नसीम शाह की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप्स पर जा लगी। राहुल 8 गेंद पर 4 रन बना सके। इसके साथ ही भारत का स्कोर 7 रन पर 1 विकेट हो गया। राहुल नसीम की 142 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गुड लेग्थ गेंद को हलके हाथ से खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगकर स्टंप्स पर जा भिड़ी और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

End Of Feed