IND vs PAK T20: पाकिस्तान के खिलाफ जारी रहा केएल राहुल की नाकामी का सिलसिला, फिर हुए बोल्ड[VIDEO]
KL Rahul vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। मेलबर्न में नसीम शाह ने तेज रफ्तार गेंद पर राहुल की गिल्लियां बिखेर दीं।
KL-Rahul
India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाकाम रहे। रविवार को मेलबर्न में जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी उतरी। लेकिन ये जोड़ी ज्यादा देर तक पर पिच पर नहीं टिक सकी।
राहुल रफ्तार से खा गए गच्चा पारी के दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर केएल राहुल बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। नसीम शाह की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप्स पर जा लगी। राहुल 8 गेंद पर 4 रन बना सके। इसके साथ ही भारत का स्कोर 7 रन पर 1 विकेट हो गया। राहुल नसीम की 142 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गुड लेग्थ गेंद को हलके हाथ से खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगकर स्टंप्स पर जा भिड़ी और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
एशिया कप में भी हुए थे इसी तरह आउटकेएल राहुल हाल ही में आयोजित एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। उस मैच में भी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप्स पर जा लगी। राहुल ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों से बचने की तैयारी की लेकिन नसीम शाह इस बार उनके नसीब को गच्चा देकर आउट कर गए।
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला है बल्लाकेएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ अबतक खेले चार टी20 मुकाबलों में बुरी तरह नाकाम रहे हैं। चार मैच की चार पारियों में 8.75 के औसत और 94.59 के स्ट्राइक रेट से केवल 35 रन बना सके हैं। 28 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। ये पारी उन्होंने एशिया कप में ग्रुप दौर के मुकाबले में खेली थी। इसके अलावा तीन मैचों में वो 0,3 और 4 रन बना सके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited