टीम इंडिया के नए डिपेंडेबल केएल राहुल ने बताई फेवरेट बैटिंग पोजिशन

KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मे अपनी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। हर क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहने वाले राहुल ने अपनी फेवरेट बैटिंग पोजिशन के बारे में भी बात की है। आईपीएल 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे।

KL Rahul Interview

केएल राहुल (साभार-X)

KL Rahul: केएल राहुल बल्लेबाजी क्रम में निचले स्थान पर खेलने के बावजूद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अगर उन्हें विकल्प दिया जाए तो यह स्टाइलिश विकेटकीपर-बल्लेबाज शीर्ष क्रम में खेलने पर सबसे अधिक सहज होंगे। राहुल आमतौर पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें एक स्थान नीचे धकेल दिया गया था। उन्होंने दुबई में पांच पारियों में 174 रन बनाए। इस नई चुनौती के लिए उनकी तैयारी और अपने खेल पर काम करते रहने के समर्पण से राहुल सफल रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं शीर्ष क्रम में खेलते हुए बड़ा हुआ हूं। 11 साल की उम्र में मेंगलोर में अपने पहले प्रतिस्पर्धी मैच से लेकर भारत के लिए खेलने के शुरुआती दिनों तक और अपने करियर के अधिकांश समय तक मैं शीर्ष क्रम का बल्लेबाज रहा हूं। यह वह स्थान है जिसमें मैं सबसे अधिक सहज हूं और जो मुझे सबसे अधिक स्वाभाविक लगता है। ’’

टीम गेम में फ्लेक्सिबल होने की जरुरत

उन्होंने ‘जियो हॉटस्टार’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘जब आप ‘टीम खेल’ खेलते हैं तो आपको हमेशा यह चुनने का मौका नहीं मिलता कि आप क्या चाहते हैं। आपको लचीला होना चाहिए और टीम की जरूरतों के हिसाब से खुद को ढालने के लिए तैयार रहना चाहिए। पिछले कुछ वर्षों में मैंने इसे अपनाना और जो भी भूमिका मुझे सौंपी जाती है, उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना सीखा है। ’’

IPL 2025 में दिल्ली के लिए खेलेंगे राहुल

राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व कर चुके हैं, उन्होंने कथित तौर पर आगामी आईपीएल में अपनी नयी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने का मौका ठुकरा दिया है। आईपीएल नीलामी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी के भविष्य को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन सत्र से कप्तान होने के नाते मैं टीम बनाने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल रहा हूं। मैं समझता हूं कि टीम बनाते समय फ्रेंचाइजी किस तरह के दबाव का सामना करती हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक खिलाड़ी के नजरिए से यह और भी कठिन है क्योंकि आपका करियर दांव पर लगा होता है। नीलामी खिलाड़ी के भविष्य को आकार दे सकती है या चुनौतियां पेश कर सकती है। ’’

राहुल ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से पिछली नीलामी के दौरान नर्वस और चिंतित था। लेकिन साथ ही मैं जानता था कि यह मेरे करियर के लिए सही कदम था। थोड़ा उत्साह भी था, हालांकि ज्यादा लंबा नहीं रहा क्योंकि वास्तविकता जल्दी पता चल जाती है। ’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited