IND vs AUS: हवा में तीर चलाया तीसरे अंपायर ने, राहुल के आउट होने पर अकरम सहित इन दिग्गजों से उठाए सवाल

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में केएल राहुल के आउट दिए जाने के फैसले पर विवाद हो गया है। वसीम अकरम सहित कई क्रिकेट दिग्गजों ने इस फैसले पर सवाल उठाया। राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए।

केएल राहुल (साभार-X)

IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को विकेट के पीछे कैच आउट दिये जाने के फैसले से विवाद खड़ा हो गया है और दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटरों ने मैदानी अंपायर के ‘नॉट आउट’ के फैसले को बदलने वाले तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठाये हैं।

मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने राहुल के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन मेजबान टीम ने डीआरएस लिया।

तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने ‘स्प्लिट स्क्रीन व्यू’ देखे बिना यह फैसला बदल दिया। लंच से ठीक दस मिनट पहले यह सब हुआ और भारत ने चार विकेट 51 रन पर गंवा दिये । राहुल ने 74 गेंद में 26 रन बनाये और यह संकेत भी दिया कि गेंद के किनारे से गुजरने के समय उनका बल्ला पैड पर लगा था। राहुल हताशा में सिर हिलाते हुए मैदान से चले गए।

End Of Feed