IND vs SA ODI: संजू सैमसन की वापसी तय, रिंकू का हो सकता है डेब्यू, जानें मैच से पहले क्या बोले केएल राहुल

IND vs SA ODI भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने जा रहा है। इस मुकाबले में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। आइए जानते हैं मैच से पहले केएल राहुल ने टीम की योजना पर क्या कहा?

KL Rahul And Sanju Samson

केएल राहुल और संजू सैमसन (साभार-BCCI)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने जा रहा है। टीम इंडिया इस सीरीज में रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल के नेतृत्व में उतरेगी। सूर्यकुमार यादव भी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में राहुल के सामने युवा टीम के साथ जीत दिलाने की बड़ी चुनौती है। मैच से पहले केएल राहुल ने मीडिया को संबोधित करते हुए न केवल टीम की योजना बताई बल्कि संजू सैमसन की वापसी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। आइए जानते हैं केएल राहुल की प्रेस कॉन्फेंस की 3 बड़ी बातें।

विकेटकीपिंग को लेकर किया खुलासा-

मीडिया को संबोधित करते हुए केएल राहुल ने बताया कि इस सीरीज में विकेटकीपिंग का जिम्मा उनके पास ही होगा। आपको बता दें कि स्क्वॉड में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को भी शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि विकेटकीपिंग वही करेंगे।

बैटिंग पोजिशन को लेकर खुलासा-

केएल राहुल ने यह भी साफ किया कि वह किस पोजिशन पर बल्लेबाजी करेंगे। राहुल ने कहा कि वह मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि जायसवाल और गिल की अनुपस्थिति में वह रुतुराज के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

संजू सैमसन की वापसी-

राहुल ने साफ किया कि संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि सैमसन 3 महीने बाद वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में खेला था।

रिंकू सिंह का डेब्यू तय-

टी20 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह को लेकर केएल राहुल ने साफ कर दिया कि इस सीरीज में उन्हें वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या वह पहला वनडे होगा या फिर अभी उनको इंतजार करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited