IND vs SA ODI: संजू सैमसन की वापसी तय, रिंकू का हो सकता है डेब्यू, जानें मैच से पहले क्या बोले केएल राहुल

IND vs SA ODI भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने जा रहा है। इस मुकाबले में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। आइए जानते हैं मैच से पहले केएल राहुल ने टीम की योजना पर क्या कहा?

केएल राहुल और संजू सैमसन (साभार-BCCI)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने जा रहा है। टीम इंडिया इस सीरीज में रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल के नेतृत्व में उतरेगी। सूर्यकुमार यादव भी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में राहुल के सामने युवा टीम के साथ जीत दिलाने की बड़ी चुनौती है। मैच से पहले केएल राहुल ने मीडिया को संबोधित करते हुए न केवल टीम की योजना बताई बल्कि संजू सैमसन की वापसी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। आइए जानते हैं केएल राहुल की प्रेस कॉन्फेंस की 3 बड़ी बातें।

विकेटकीपिंग को लेकर किया खुलासा-

मीडिया को संबोधित करते हुए केएल राहुल ने बताया कि इस सीरीज में विकेटकीपिंग का जिम्मा उनके पास ही होगा। आपको बता दें कि स्क्वॉड में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को भी शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि विकेटकीपिंग वही करेंगे।

End Of Feed