IPL 2024: चेपॉक का किला ध्वस्त कर खुशी से झूम उठे केएल राहुल, दिल जीत लेगा सेलिब्रेशन के ये Video
KL Rahul celebration Video: इंडियन प्रीमियर लीग के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके गढ़ पर हरा दिया। इसके बाद टीम के कप्तान केएल राहुल अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पाए और कमाल कर दिया।
केएल राहुल (फोटो- screengrab/IPL)
मुख्य बातें
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया
- मार्कस स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी
- खुशी से झूम उठे केएल राहुल
KL Rahul celebration Video: प्रीमियर लीग 2024 के 39वे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है। चेन्नई के होम ग्राउंड पर आयोजित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ के शतक की बदौलत 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मार्कस स्टोइनिस की शतकीय पारी की बदौलत इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। ये लखनऊ सुपर जायंट्स की इस टूर्नामेंट की 5वीं जीत है। वहीं सीएसके की ये चौथी हार है। इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अपनी खुशी को रोक नहीं पाए। उनका सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है।
मैच में भले ही स्टोइनिस ने शतकीय पारी खेलकर जीत के हीरो रहे लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का भी कम योगदान नहीं रहा। पूरे मैच में केएल राहुल ने शानदार निर्णय लिए और एक बेहतरीन कैच भी लपका। ऐसे में जब उनकी टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी बार हराया तो कप्तान की खुशी साफ झलक रही थी। केएल राहुल मैच खत्म होने से पहले ही ड्रेसिंग रुम से उतरकर डगआउट में आ गए थे और जैसे ही स्टोइनिस ने विजयी चौका जड़ा तो वे तुरंत मैदान पर गए और स्टार बल्लेबाज को गले लगाया।
खराब गया ऋतुराज का शतक
इससे पहले, रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में शानदार 108 रन बनाए और शिवम दुबे की 27 गेंदों में 66 रन की पारी के साथ मिलकर सीएसके को 210-4 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की। आधे रास्ते तक स्कोर काफी लग रहा था लेकिन स्टोइनिस ने चेपॉक किले को तोड़ने के लिए आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी पारियों में से एक खेली। स्टोइनिस की पारी के चलते सीएसके के कप्तान ऋतुराज का शतक खराब हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited