'कॉफी विद करन' विवाद पर सालों बाद केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, उस अनुभव को बताया बेहद डरावना
केएल राहुल ने 5 साल बाद कॉफी विद करन शो विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए उसके असर के बारे में चर्चा करते हुए कहा है कि उस विवाद ने उन्हें काफी बदल दिया था।
केएल राहुल और हार्दिक पांड्या
- साल 2019 में हुआ था कॉफी विद करन शो विवाद
- हार्दिक और राहुल के शो को बताया गया था सैक्सिस्ट
- शो के बाद टीम से निलंबित हो गए थे दोनों खिलाड़ी
नई दिल्ली: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने ‘कॉफी विद करन’ विवाद के खुद पर हुए असर के बारे में कहा कि इससे वह बहुत डर गये थे और इसने उन्हें काफी बदल दिया। पांच साल पहले राहुल और टीम के साथी क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर के ‘टॉक शो’ में महिलाओं के बारे में टिप्पणी करने के बाद देश भर में आक्रोश का सामना करना पड़ा था।
कॉफी विद करन शो के बाद राहुल हुए सस्पेंड
इस शो में की गई टिप्पणी से सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया जिससे इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले निलंबित कर दिया गया। राहुल ने निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में कहा,'यह इंटरव्यू एक अलग दुनिया था। इसने मुझे बदल दिया। पूरी तरह से बदल दिया।'
बचपन में था बहुत शर्मीला
इस पॉडकास्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन के अलावा रैपर बादशाह भी शामिल थे। राहुल ने कहा,'मैं बचपन से ही बहुत शर्मीला और मृदुभाषी था। फिर भारत के लिए खेलते हुए मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था। मुझे लोगों समूह के साथ कोई समस्या नहीं होती थी। अगर एक कमरे में 100 लोग होते तो मुझे हर कोई जानता क्योंकि मैं हर किसी से बात करता।'
उस इंटरव्यू ने मुझे दिया था डरा
उन्होंने कहा,'अब मैं ऐसा नहीं करता क्योंकि उस इंटरव्यू ने मुझे बहुत डरा दिया। टीम से निलंबित होना, मुझे कभी स्कूल से भी निलंबित नहीं किया गया था, मुझे स्कूल में कभी सजा नहीं मिली थी। यह सब मेरे साथ कभी नहीं हुआ। मुझे नहीं पता था कि इससे कैसे निपटूं।'
कॉफी विद करन शो था मेरी पहली शरारत
राहुल ने स्कूल के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें स्कूल में कभी भी सजा नहीं मिली थी। उन्होंने कहा,'मैंने स्कूल में छोटी छोटी शरारतें कीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जिससे मुझे स्कूल से निकाल दिया जाए या मेरे माता-पिता को आना पड़े। वो मेरी पहली शरारत थी और फिर आपको पता चलता है कि यह कितनी बुरी थी।'
2019 में टेलीकास्ट हुआ था एपिसोड
इस शो में 2019 में विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल और पंड्या ने ऐसी टिप्पणियां कीं जिन्हें ‘सेक्सिस्ट’ करार दिया गया। इस एपिसोड में क्रिकेटरों ने अपने रिश्तों पर चर्चा की। उनकी इन टिप्पणियों की प्रशंसकों के अलावा महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने कड़ी आलोचना की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited