खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व में हुई करारी आलोचना पर बोले केएल राहुल, ...नहीं था मानसिक तौर पर तैयार
KL Rahul On Criticism: विश्व कप 2023 से पहले खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से आलोचकों के निशाने पर आने वाले केएल राहुल ने कहा है कि वो उस वक्त इसका सामना करने के लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं थे। जानिए इस बारे में राहुल ने क्या कहा?
केएल राहुल
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे श्रृंखला में शतक जमाकर शानदार वापसी करने वाले भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल ने कुछ अर्सा पहले ही खराब फॉर्म को लेकर हुई आलोचना पर कहा है कि वह उस समय इसके लिये मानसिक रूप से तैयार नहीं थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहले टेस्ट में कठिन हालात में शतक जमाने वाले राहुल ने कहा,'आप लोगों को बदल नहीं सकते । हर कोई अपनी राय रखने के लिये स्वतंत्र है और उस समय मुझे और भी खराब लग रहा था। अब पीछे देखता हूं तो लगता है कि इसे अलग नजरिये से देख सकता था।'
मैं आलोचना का सामना करने के लिए नहीं था तैयार
उन्होंने स्टार स्पोटर्स की ‘बिलीव’ श्रृंखला में कहा ,'लेकिन उस समय मैं इस तरह की आलोचना के लिये मानसिक रूप से तैयार नहीं था।'चोटों और खराब फॉर्म के कारण सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का शिकार हुए राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने ऐसा कैरियर चुना जिसमें उन्हें मजा आता है। उन्होंने कहा , 'मेरे भीतर कम उम्र से ही ऐसा कुछ था, एक आवाज या ऐसी ऊर्जा जो हमेशा से सही थी। मुझे हमेशा लगता था कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं। मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा कैरियर चुना जिसमें मुझे मजा आता है और जो मैं करना चाहता था।'
सीखा अच्छा-बुरा सबकुछ संतुलित तरीके से लेना
उन्होंने कहा,'इसलिये जब ऐसा लगता है कि मुझे चोट क्यो लग रही है या लोग मेरी आलोचना क्यो कर रहे हैं तो मैं पीछे मुड़कर सोचता हूं कि मैं हमेशा से क्रिकेट खेलना चाहता था और यह सब खेल का हिस्सा है। आपको अच्छा बुरा सब कुछ संतुलित तरीके से लेना होता है। इस तरह की चुनौतियों के बाद आप मजबूती से उभरते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited