KL Rahul: राजकोट टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल, इस बल्लेबाज को मिली जगह

KL Rahul: तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह तीसरे टेस्ट से पहले फिट नहीं हो पाए जिसके कारण उन्हें शामिल किया जा सकता है।

केएल राहुल (साभार-ICC)

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल चोट के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल राजकोट टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर कर्नाटक के एक अन्य खिलाड़ी देवदत्त पड्डिकल को शामिल किया गया है। इससे पहले जब तीसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया गया था तो राहुल और रवींद्र जडेजा को लेकर कहा गया था कि उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। राहुल को लेकर बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वह 90 प्रतिशत मैच फिट थे। इसलिए उनकी फिटनेस अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है। अब वह रिकवरी की प्रक्रिया एनसीए बेंगलुरु में जारी रखेंगे और पूरी तरह से फिट होने के बाद ही चौथे और 5वें टेस्ट मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे।

संबंधित खबरें

दूसरे टेस्ट का भी हिस्सा नहीं थे राहुल

संबंधित खबरें

राहुल विशाखापट्टनम टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान दर्द की शिकायत की थी। राहुल का न खेलना टीम की बल्लेबाजी लाइनअप के लिए झटका है। पहले ही विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बाहर निकल चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed