पूर्व दिग्गज ने कराया केएल राहुल का सच से सामना, चयनकर्ताओं पर लगाए लालच और पक्षपात के आरोप

भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के लगातार नाकाम होने के बावजूद टीम इंडिया में चयन होने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साधने वाले पूर्व क्रिकेटरों को भी आडे़ हाथ लिया है।

केएल राहुल(साभार BCCI)

नागपुर: टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल का बल्ला नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर नहीं चला। 20 रन बनाकर राहुल युवा स्पिनर टॉड मर्फी का शिकार बने। बांग्लादेश दौरे पर टीम की कमान संभाल रहे राहुल बल्ले के साथ नाकाम रहे थे। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर वरीयता देना कई दिग्गजों को नागवार गुजरा था और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए थे।
संबंधित खबरें

पक्षपात के आधार पर हो रहा है राहुल का चयन

ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके केएल राहुल को बार-बार मौके दिए जाने पर सवाल उठाए हैं। प्रसाद ने ट्वीट करके कहा, केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है,लेकिन बेहद दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन अपेक्षाओं से काफी नीचे रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 साल में 46 टेस्ट खेलने के बाद 34 का टेस्ट औसत बेहद सामान्य है। बेहद कम खिलाड़ियों के नाम मेरे जेहन में हैं जिन्हें इतने मौके दिए गए हैं।'
संबंधित खबरें

8 साल में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में नहीं कर पाए तब्दीलप्रसाद ने आगे रहा, विशेष तौर पर केएल राहुल का चयन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर हुआ है। वो नियमित तौर पर खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो 8 साल में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं। बहुत से पूर्व खिलाड़ी आईपीएल में मौका नहीं मिलने के डर से इस तरह के पक्षपात को देखकर भी अनदेखा कर देते हैं और अपनी आवाज नहीं उठाते हैं।'
संबंधित खबरें
End Of Feed