IPL से पहले लखनऊ के लिए गुड न्यूज, राहुल ने NCA अभ्यास की साझा की तस्वीरें

आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर हो चुके केएल राहुल फिलहाल रिहैब में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसे देखकर लग रहा है कि वह अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत कर रहे हैं।

केएल राहुल (साभार-ंx)

भारत के अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने लंदन में चोट संबंधी परामर्श लेने के बाद बुधवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने प्रशिक्षण की तस्वीरें साझा कर आगामी आईपीएल में अपनी वापसी का संकेत दिया। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘हाय’ कैप्शन के साथ अपने अभ्यास की तस्वीरें साझा की।

आईपीएल का अगला सत्र 22 मार्च से शुरू हो रहा है। लखनऊ की टीम 24 मार्च को जयपुर में दोपहर के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।

राहुल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाने के प्रबल दावेदार है।

End Of Feed