IND vs SA: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन होगा भारत का कप्तान? ये तीन खिलाड़ी प्रबल दावेदार

Indian captain for South Africa tour: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली है। इसमें रोहित शर्मा खेलेंगे कि नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में उनकी जगह कौन कप्तान होगा इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है।

रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह

Indian captain for South Africa tour: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 वनडे सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर 2023 से होन वाली है। इस श्रृंखला में पहले भारत टी20 खेलेगी वहीं बाद में वनडे सीरीज। टी20 और वनडे दोनों में रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी संभालने के लिए मना रहे हैं। ऐसे में अगर वे टी20 में आ भी जाते हैं तो वनडे में उनका खेलना मुश्किल है। भारतीय चयनकर्ता शुक्रवार (30 नवंबर) को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टीम की घोषणा करने वाले हैं और इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि रोहित शर्मा 50 ओवर के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रोहित की अनुपस्थिति और हार्दिक पंड्या की टखने की चोट के कारण अनुपलब्धता में, भारत को वनडे मैचों के लिए एक नया कप्तान नियुक्त करना होगा। टीम की घोषणा से पहले, यहां तीन खिलाड़ियों पर एक नजर है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए भारत के कप्तान बन सकते हैं:

संबंधित खबरें
End Of Feed