IPL 2024, DC vs LSG: दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद केएल राहुल ने बताया कि कहां हुई चूक

IPL 2024, DC vs LSG, KL Rahul Statement: अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया। हार के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि उनसे कहा हुई चूक।

केएल राहुल और ऋषभ पंत हाथ मिलते हुए। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024, DC vs LSG, KL Rahul Statement: आईपीएल के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। इसी जीत के साथ दिल्ली ने लीग के अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर मौजूदा सीजन के सफर को समाप्त किया। हालांकि, टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बना सकी। इस हार के साथ लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। हालांकि, लखनऊ एक मुकाबला खेलने और उतरेगी।

हार के बाद क्या बोले केएल राहुल?

दिल्ली के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पिच को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पूरे मैच के दौराप पिच एक जैसी थी। पहले ओवर में जेक फ्रेजर-मैकगर्क को आउट करने के बाद जीत की उम्मीद बढ़ गई थी, लेकिन अभिषेक पोरेल और शाई होप ने शानदार पारी खेली। आगे उन्होंने कहा कि हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था, जो हमने नहीं किया। पावरप्ले में लगातार विकेट गिरने का नुकसान हुआ। आगे उन्होंने कहा कि हम पावरप्ले में ही काफी विकेट गंवा रहे हैं। यह एक मैच की बात नहीं है यह पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए समस्या रही है।

प्लेऑफ द मैच बने इशांत

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा एक बार शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 4 ओवर में 8.50 की इकोनॉमी से 34 रन दिए और सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए। इस प्रदर्शन के लिए उनको प्लेऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

End Of Feed