Asia Cup 2023: बुमराह भारत में, टीम इंडिया का ये प्लेयर सुपर फोर के लिए पहुंचेगा श्रीलंका

जसप्रीत बुमराह के श्रीलंका से भारत पहुंचने के बाद एक केएल राहुल पूरी तरह फिट होकर श्रीलंका रवाना होने जा रहे हैं। वो सुपर फोर राउंड के लिए उपलब्ध होंगे।

केएल राहुल(साभार BCCI)

बेंगलोर: पिता बनने की खुशखबरी हासिल करने श्रीलंका से अचानक मुंबई पहुंचे टीम के टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल भारत में हैं। वो नेपाल के खिलाफ सोमवार को खेले गए मुकाबले में नहीं खेले। ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है। चोट से उबरने के बाद केएल राहुल टीम इंडिया से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वो मंगलवार को श्रीलंका रवाना होंगे।

संबंधित खबरें

केएल राहुल पहले दो मैच के लिए थे अनुपलब्ध

संबंधित खबरें

केएल राहुल को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन वो टीम के साथ लीग दौर के लिए श्रीलंका रवाना नहीं हुए। श्रीलंका पहुंचते ही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने ऐलान कर दिया कि राहुल शुरुआती दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ लीग दौर के मैचों के खत्म होने के बाद राहुल श्रीलंका पहुंचेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed