एंडी फ्लावर ने की भविष्यवाणी,कहा-टीम इंडिया के लिए बेहतरीन कप्तान साबित होगा ये खिलाड़ी
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि केएल राहुल भविष्य में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं। हालांकि उन्हें टी20 टीम से चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
एंडी फ्लॉवर( Gulf Giants)
अबुधाबी: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच एंडी फ्लावर का मानना है कि लोकेश राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तान हो सकते हैं। राहुल ने सात वनडे, 3 टेस्ट और एक टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। कुछ समय पहले तक उन्हें तीनों प्रारूप में टीम का नेतृत्व करने के मामले में रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी समझा जा रहा था।
टी20 टीम से राहुल हुए बाहरलेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में पुरानी शैली की बल्लेबाजी के कारण वह भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। इसके साथ ही आईपीएल में चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पांड्या सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार हैं। वह रोहित शर्मा और विराट कोहली और राहुल के गैरमौजूदगी वाली भारतीय टी20 टीम का पहले से ही नेतृत्व कर रहे हैं।
भविष्य में बन सकते हैं अच्छे कप्तानफ्लावर वर्तमान में गल्फ जायंट्स टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इंटरनेशनल लीग टी20 में अडानी स्पोर्ट लाइन की इस फ्रेंचाइजी टीम के कोच को अपने आईपीएल कप्तान से काफी उम्मीदें हैं। फ्लावर ने शनिवार को यहां कहा कि राहुल के पास शानदार बल्लेबाजी कौशल है और वह बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। फ्लावर ने कहा,'केएल (राहुल) एक शानदार बल्लेबाज हैं। मुझे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है। मैं पहली बार उससे तब मिला जब मैं इंग्लैंड लायंस को कोचिंग दे रहा था, हम त्रिवेंद्रम में भारत ए के खिलाफ खेल रहे थे। मैं उसी समय से राहुल पर नजर रख रहा हूं।'
कमाल के खिलाड़ी और अच्छे लीडर हैं राहुलइस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने राहुल की कप्तानी कौशल की प्रशंसा की और कहा,'वह कमाल का युवा खिलाड़ी है और वास्तव में अच्छा नेतृत्वकर्ता भी हैं, वह बहुत शांत रहता है। मैं उसके साथ काम करने का लुत्फ उठाता हूं।'कप्तान के तौर पर हार्दिक के उभरने के बारे में पूछे जाने पर फ्लावर ने कहा,'मेरा मानना है कि राहुल अच्छा कप्तान साबित होगा। मैं दूसरे खिलाड़ियों के बारे में बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता, इसलिए उस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।'
अथिया शेट्टी के साथ करने जा रहे हैं विवाहउन्होंने राहुल को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दी। राहुल अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
टी20 टीमों को फ्लावर दे रहे हैं कोचिंगफ्लॉवर विभिन्न देशों में लीग टीमों को कोचिंग दे रहे है और उन्होंने कहा कि वह फ्रेंचाइजी टीमों के साथ अपनी भूमिका का लुत्फ उठा रहे है।
बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "फिलहाल मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण साल भर काफी व्यस्त रहता हूं। मैं वास्तव में एक टीम से दूसरी टीम से जुड़ने की चुनौती का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे टीम की जरूरत के हिसाब से अपनी कोचिंग शैली में बदलाव करना होता है। मुझे विभिन्न टीमों के साथ अलग - अलग देशों की संस्कृति का अनुभव करने का मौका मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
सुरेश रैना ने कहा, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, हो सकता था एक्स फैक्टर
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited