IND vs AUS: टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं कर सकते हैं राहुल, लंबे इंतजार के बाद इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट में केएल राहुल विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। राहुल के अलावा टीम इंडिया के पास विकेटकीपिंग के दो विकल्प ईशान किशन और केएस भरत हैं, लेकिन केएस भरत का डेब्यू इस टेस्ट में तय माना जा रहा है। ईशान किशन ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा था।

KL RAHUL INDIA.

केएल राहुल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रहे टेस्ट से पहले दो खिलाड़ियों के डेब्यू को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, इनमें से एक के डेब्यू का रास्ता लगभग साफ हो गया है। जिन दो खिलाड़ियों के टेस्ट डेब्यू की चर्चा हो रही है वह है टी20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पहली बार स्क्वॉड में शामिल किए गए केएस भरत।

केएल राहुल टेस्ट में नहीं कर सकते विकेटकीपिंगइनसाइड स्पोर्ट्स में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार कहा गया है कि नागपुर टेस्ट में केएस भरत का डेब्यू हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं कर सकते हैं। पिछले एक साल में उन्हें कई इंजरी से गुजरना पड़ा है और टेस्ट में विकेटकीपिंग उनके लिए सही नहीं रहेगा। टेस्ट में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की आवश्यकता होती है। टीम में ईशान किशन और केएस भरत के रूप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं। टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा कि वह किसे मौका देंगे।

केएस भरत कर सकते हैं डेब्यूऐसे में टेस्ट क्रिकेट में 1.5 साल से बेंच पर इंतजार कर रहे केएस भरत को नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। भरत को पहली बार मई 2021 में टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था। 19 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले भरत के लिए 2014-15 का रणजी सीजन शानदार रहा था। उन्होंने 54.14 की औसत से 758 रन बनाए थे। उन्होंने 10 आईपीएल मैच भी खेला है। आईपीएल में उनके नाम 10 मैच में 199 रन हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited