Shashank Singh: आईपीएल 2024 को मिला अपना नया हीरो, 100 टेस्ट खेलने वाले बेयरस्टो भी हुए मुरीद
केकेआर के खिलाफ मैच में जॉनी बेयरस्टो ने भले शतकीय पारी खेली, लेकिन पंजाब को ऐतिहासिक जीत दिलाने में शशांक की पारी हमेशा के लिए यादगार बन गई। शशांक पंजाब किंग्स के नए खोज के तौर पर सामने आए हैं।

शशांक सिंह (साभार-IPL)
- केकेआर और पंजाब का मैच
- शशांक ने खेली 68 रन की पारी
- जॉनी बेय़रस्टो भी हुए मुरीद
आईपीएल 2024 को अपना नया हीरो मिल गया है। यह कोई विदेशी बल्लेबाज नहीं बल्कि पंजाब किंग्स का अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह है। शशांक को पंजाब ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था, लेकिन केकेआर के खिलाफ मैच में उन्होंने 28 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि यह खिलाड़ी अनमोल है। शशांक ने अपनी पारी में 2 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ 37 गेंद में नाबाद 84 रन जोड़े और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
मुश्किल हालात में निखरे शशांक
कहते हैं असनी नाविक की पहचान तूफानी लहरों के बीच होती है। शशांक भी केकेआर के खिलाफ जब मैदान में उतरे तो पंजाब किंग्स की जीत की नाव तूफानी लहरों में फंसी थी। 12.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 178 रन था जब राइली रुसो आउट होकर पवेलियन गए। उस वक्त पंजाब को जीत के लिए 45 गेंद में 84 रन की दरकार थी। शशांक ने आकर ऐसी पारी खेली कि पंजाब ने यह मैच 8 गेंद पहले ही जीत लिया।
100 टेस्ट खेलने वाले बेयरस्टो भी हुए मुरीद
शशांक की बैटिंग का आनंद केवल ईडेन गार्डन्स के फैंस ने नहीं उठाया बल्कि उनके जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो ने भी इस पारी को खूब एंज्वॉय किया। मैच के बाद उन्होंने शशांक की तारीफ की और कहा कि उन्हें गेम की कमाल समझ है। जिस तरह से वह क्लीन हिट कर रहे थे उसे देखना लाजवाब था।
IPL 2024 में पंजाब की खोज है शशांक
शशांक ने इस तरह की पारी पहली बार नहीं खेली। वह अब तक 9 मैच में 65.75 की औसत और 182.63 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बना चुके हैं। केकेआर के खिलाफ खेली गई पारी आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर भी है। यह इस सीजन का उनका दूसरा अर्धशतक भी है।
आईपीएल 2024 में शशांक की पारी
आरसीबी के खिलाफ- 21*(8)
गुजरात के खिलाफ- 61*(29)
हैदराबाद के खिलाफ- 46*(25)
मुंबई के खिलाफ - 41(25)
कोलकाता के खिलाफ - 68*(28)
कौन हैं शशांक सिंह (Who Is Shashank Singh)
शशांक ने अपना आईपीएल डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साल 2022 में चेन्नई के खिलाफ मैच में किया था। इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। पंजाब उनकी चौथी टीम है। इससे पहले वह दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं। शशांक छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं। उनके नाम 58 घरेलू टी20 मैच 137.34 की स्ट्राइक रेट से 754 रन हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

IPL 2025 New Schedule: 17 मई से खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी बचे मैच, ऐसा है पूरा शेड्यूल

Virat Kohli Retirement: विराट के टेस्ट से संन्यास के बाद महफूज हुआ सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

Virat Kohli Retirement: विराट ने एक पीढ़ी को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करना सिखाया, उनके जोश और जुनून को ये खेल मिस करेगा

रोहित-विराट संन्यास के बाद अब टीम इंडिया में गंभीर युग की शुरुआत

Virat Kohli Retirement: तेंदुलकर ने सुनाई विराट के साथ धागे के बंधन की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited