कौन हैं उदय सहारन, जिन्हें अंडर-19 एशिया कप में बनाया गया भारत का कप्तान

Under-19 Captain: उभरते हुए युवा खिलाड़ी उदय सहारन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। दिसंबर में होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए उन्हें भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। उनके सामने ट्रॉफी डिफेंड करने की बड़ी चुनौती होगी। यह टूर्नामेंट दुबई में खेली जाएगी।

Uday Saharan

उदय सहारण, कप्तान अंडर-19

तस्वीर साभार : भाषा

उदीयमान बल्लेबाज उदय सहारन संयुक्त अरब अमीरात में 8 दिसंबर से शुरू होने वाले एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन भारत की अगुवाई करेंगे।

पंजाब के 19 वर्षीय क्रिकेटर सहारन पिछले कुछ समय से चयनकर्ताओें का ध्यान खींच रहे थे। पिछले साल एंटीगा में अंडर-19 विश्व कप के दौरान जब भारतीय टीम कोविड की चपेट में आ गई थी, तब उन्हें बैकअप खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया था। सौम्य कुमार पांडे को 15 सदस्यीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम आठ बार की चैंपियन है और इस तरह से वह इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम है। भारत को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 दिसंबर को आईसीसी अकादमी ओवल एक में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच बहु प्रतीक्षित मैच इसी स्थल पर 10 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप चरण का अपना अंतिम मैच 12 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। प्रतियोगिता का फाइनल 17 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है: उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।

ट्रैवलिंग रिजर्व: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited